बिखर रहा है कांग्रेस का कुनबा! अब तक इन कद्दावर नेताओं ने छोड़ा साथ सबने बोली एक ही बात

Senior Leaders Resigns from Congress: कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र और संगठनात्मक सुधार के मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी. हालांकि जैसा ये चाहते थे वैसा हुआ नहीं और एक के बाद एक कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया. इस लिस्ट में पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, प्रियंका चतुर्वेदी, सुष्मिता देव, जयवीर शेरगिल, भुबनेश्वर कलिता, संजय सिंह, अश्विनी कुमार, प्रयोद्त बर्मन, पी सी चाको, एस एम कृष्णा और सुनील जाखड़ शामिल हैं.

बिखर रहा है कांग्रेस का कुनबा! अब तक इन कद्दावर नेताओं ने छोड़ा साथ सबने बोली एक ही बात
हाइलाइट्सकपिल सिब्बल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी छोड़ चुके हैं कांग्रेसपार्टी में सगंठनात्मक सुधार के मुद्दे पर कई नेताओं ने गांधी परिवार पर साधा निशाना अब गुलाम नबी आजाद और जयवीर शेरगिल ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा नई दिल्ली: 2014 में देश की सत्ता गंवाने के बाद से कांग्रेस में लगातार नेतृत्व को लेकर सवाल उठते आए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव और कई विधानसभा चुनावों में हार के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने गांधी परिवार से अलग अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की. इन नेताओं ने पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र और संगठनात्मक सुधार के मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी. हालांकि जैसा ये चाहते थे वैसा हुआ नहीं और एक के बाद एक कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया. गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद एक बार फिर कांग्रेस नेतृत्व खासकर गांधी परिवार पर उंगलियां उठने लगी है. इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी पार्टी छोड़ दी. हालांकि उन्होंने गांधी परिवार के खिलाफ कुछ नहीं बोला और अपना अलग रास्ता चुन लिया. इसके अलावा पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, प्रियंका चतुर्वेदी, सुष्मिता देव, जयवीर शेरगिल, भुबनेश्वर कलिता, संजय सिंह, अश्विनी कुमार, प्रयोद्त बर्मन, पी सी चाको, एस एम कृष्णा और सुनील जाखड़ भी शामिल हैं. गांधी परिवार को चाटुकारों से दूर रहने की दी सलाह इनमें ज्यादातर नेता उत्तर भारत के राज्यों से हैं. जिसमें एमपी, यूपी, दिल्ली और पंजाब शामिल हैं. मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसका नतीजा यह हुआ कि राज्य में कांग्रेस की सरकार गिर गई. वहीं पंजाब में इस साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अमरिंदर को सीएम पद से हटा दिया. इस कार्रवाई से नाराज अमरिंदर सिंह पार्टी नेतृत्व पर जमकर हमला बोला. वहीं चुनाव से पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने भी पार्टी से यह कहकर इस्तीफा दे दिया था कि ये पहले जैसी कांग्रेस नहीं रही. इसके अलावा सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए राहुल गांधी को चाटुकारों से दूर रहने की सलाह दी. वहीं उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जितिन प्रसाद और आरपीएन सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी. कल ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गए पत्र में उन्‍होंने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि निर्णय लेना अब जनता और देश हित के लिए न होकर बल्कि यह चाटुकारिता में लिप्‍त और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी करने वाले व्‍यक्तियों के स्‍वार्थी हितों से प्रभावित है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Ghulam nabi azad, Interim President Sonia Gandhi, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 15:07 IST