खेती भी पढ़ाई भी! इस स्कूल में बच्चे खुद उगाते हैं सब्जियां फिर खाते भी हैं
Telangana: सुल्तानपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में छात्र वही सब्जियां खा रहे हैं, जो स्कूल में उगाई जाती हैं. जैविक खेती से शुद्ध भोजन और शिक्षा का अनोखा संगम बना यह मॉडल, प्रशासन और ग्राम पंचायत का भी मिल रहा समर्थन.
![खेती भी पढ़ाई भी! इस स्कूल में बच्चे खुद उगाते हैं सब्जियां फिर खाते भी हैं](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/school-organic-farming-2025-02-9b84b77b513ace7536b71a5297b65f0f-3x2.jpg)