वो आर्मी चीफ जिन्होंने पहले ही कर दी थी भारत-चीन 1962 जंग की भविष्यवाणी
1962 India-China War: भारत और चीन के बीच साल 1962 में लड़ी गई जंग को देशवासी भुला नहीं सकते हैं. युद्ध से पहले कई ऐसी घटनाएं हुई थीं, जिससे तत्कालीन जवाहरलाल नेहरू की सरकार की निष्क्रियता और हालात को समझने में नाकाम रहने की बात उजागर होती है.
