राजस्थान के टोंक में कल स्कूल बंद भारी बारिश को लेकर अलर्ट
राजस्थान के टोंक में कल स्कूल बंद भारी बारिश को लेकर अलर्ट
School Closed Due to Heavy Rain: भार बारिश को लेकर राजस्थान के टोंक जिले में अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के बाद कल स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. इसको लेकर कलेक्टर ने एक आदेश भी जारी किया है.
School Closed Due to Heavy Rain: राजस्थान के टोंक जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के बाद कल यानी 3 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. टोंक की कलेक्टर डॉ सौम्या झा ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि कल सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की जाती है. कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. वहीं स्कूल स्टाफ को यथावत स्कूल आना होगा.
टोंक कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग तथा महोदय राष्ट्रीय प्रबंधन एवं राजस्थान जयपुर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान द्वारा टोंक जिले में अत्यधिक भार बारिश एवं बाढ़ की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के आधार पर जिले में 3 अगस्त को भार बारिश और बाढ़ को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है.
टोंक कलेक्टर डॉ0 सौम्य झा ने कहा है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 के टतहत कक्षा 1 से 12वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 3 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की जाती है. यह छुट्टी केवल विद्यार्थियों के लिए लागू है. बाकी स्टाफ यथावत कार्य करेंगे. जिले के समस्त संस्थान के प्रमुखों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें. यदि कोई भी संस्थान निर्धारित समय के पश्चात स्कूल संचालन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें…
सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें कब होगा जारी
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड ugcnet.nta.ac.in पर जल्द, जानें कब जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप
Tags: Heavy rain, Heavy rain alert, School closedFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 15:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed