ऑपरेशन सिंदूर में मिली जीत अब कारगिल विजय दिवस पाक के जख्मों पर छिड़केगा नमक
ऑपरेशन सिंदूर में मिली जीत अब कारगिल विजय दिवस पाक के जख्मों पर छिड़केगा नमक
KARGIL VIJAY DIWAS: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जन परवेज़ मुशर्रफ ने 1999 में ऑप्रेशन बद्र रचा था. भारतीय सेना ने उस ऑपरेश बद्र का जो हश्र किया वह पूरी दुनिया ने देखा. पाकिस्तान फिर भी बाज नहीं आया और भारत में आतंकी गतिविधियों को जारी रखा. इस 26 साल में भारतीय सेना ने 3 बार पाक को सबक सिखाया. आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर चलाया कि वह चारो खाने चित हो गया. फिर से वही तारीख आ रही है जब पाक के जख्म हरे होने वाले हैं.