इस खबर को अपने आसपास के दिव्यांगों तक पहुंचाने का कष्ट करें होगी बड़ी मदद

Free disability equipment scheme for disabled persons: जो भी दिव्यांग इस पात्रता की सूची में आएंगे उन्हें दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ट्राई साइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र यानी कान की मशीन, व्हील चेयर इत्यादि सहायक उपकरण फ्री में दिए जाएंगे.

इस खबर को अपने आसपास के दिव्यांगों तक पहुंचाने का कष्ट करें होगी बड़ी मदद
धीर राजपूत/फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए एक योजना के जरिए उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं. इन उपकरणों को लेने के लिए दिव्यांगजनों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन प्राप्त होने के बाद इनका परीक्षण होगा उसके बाद ही उन्हें सहायता के लिए उपकरण फ्री में दिए जाएंगे. इसके लिए दिव्यांगजन किसी भी जगह से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं. आधार कार्ड समेत लगेंगे ये 6 दस्तावेज फिरोजाबाद दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के कनिष्ठ सहायक वीरेश कुमार ने लोकल 18 से बातचीत की और जानकारी दी कि फिरोजाबाद में रहने वाले दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग सशक्तिकरण योजना के तहत उनकी सुविधा के लिए उपकरण फ्री में दिए जाने हैं. इसके लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन लिए जा रहे हैं. जो भी दिव्यांग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह कहीं से भी किसी भी केंद्र पर जाकर अपना फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं जिससे उन्हें यह उपकरण मिल सके. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र, मूल निवास, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46,080 और नगरीय क्षेत्र के लिए 56,460 वार्षिक आय से अधिक ना हो. जाति प्रमाण पत्र और चिकित्सा अधिकारी द्वारा संतुष्टि प्रमाण पत्र की कॉपी आदि लगानी होगी. आवेदन करने के बाद यह सभी कागज कार्यालय में जमा करने होंगे. इसके बाद उनका परीक्षण करने के बाद उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा. मिलेंगे ये सहायक उपकरण कनिष्ठ सहायक ने कहा कि जो भी दिव्यांग इस पात्रता की सूची में आएंगे उन्हें दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ट्राई साइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र यानी कान की मशीन, व्हील चेयर इत्यादि सहायक उपकरण फ्री में दिए जाएंगे. जो भी लाभार्थी इसका लाभ लेना चाहते हैं वह विभाग की वेबसाइट divyangjanup.upsdc.gov.in पर अपने आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी इसकी कोई भी अंतिम तारीख निश्चित नहीं की गई है. आवेदक कभी भी इसका आवेदन कर सकते हैं. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 10:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed