UPSSSC ने निकाली एक और भर्ती मिलेगी 92000 रुपये महीने सैलरी

Sarkari Naukri 2024 : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का मौका है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पद पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पीईटी 2023 पास होना चाहिए.

UPSSSC ने निकाली एक और भर्ती मिलेगी 92000 रुपये महीने सैलरी
Sarkari Naukri 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस परीक्षा के माध्यम से होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के अंतर्गत होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन UPSSSC की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर करना है. फार्मासिस्ट भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए चयन यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) 2023 के स्कोर के आधार पर होगा. यूपी में निकली होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून से शुरू होकर 19 जुलाई 2024 तक चलेगा. इसका भर्ती नोटिफिकेशन UPSSSC ने 15 जून को जारी किया था. होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की वैकेंसी अनारक्षित-161 एससी- 83 एसटी-07 ओबीसी-107 इडब्लूएस-39 कुल-397 अप्लीकेशन फीस होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना है. इसके लिए आवेदन फीस सिर्फ 25 रुपये है. होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद के लिए योग्यता होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट मैथमेटिक्स या बायोलॉजी विषयों के साथ पास होना चाहिए. साथ ही दो साल का होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा किया होना चाहिए. इसके अलावा होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है. उम्मीदवारों को पीईटी 2023 भी पास होना जरूरी है. इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी. होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की सैलरी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की सैलरी 29,200/-92,300/- रुपये है. साथ में कई भत्ते भी मिलेंगे. ये भी पढ़ें  Sarkari Naukri : सेना के लिए वाहन बनाने वाली फैक्ट्री में निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका Railway Bharti 2024 : रेलवे में बिना परीक्षा के मिल रही नौकरी, 10वीं पास के लिए 1104 पदों पर निकली भर्ती Tags: Government jobs, Job and career, UP Jobs, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 08:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed