IIT BHU ने तैयार की सोलर एनर्जी प्लांट की नई तकनीक अब पैदा होगी ज्यादा बिजली

आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों ने एक नई और अत्याधुनिक तकनीक विकसित की है, जिससे कम लागत में सोलर एनर्जी प्लांट से अधिक बिजली का उत्पादन संभव होगा. इस तकनीक का सबसे अधिक लाभ गांवों में रहने वाले लोगों को मिलेगा, जहां बिजली की पहुंच सीमित होती है.

IIT BHU ने तैयार की सोलर एनर्जी प्लांट की नई तकनीक अब पैदा होगी ज्यादा बिजली
अभिषेक जायसवाल /वाराणसी: आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों ने एक नई और अत्याधुनिक तकनीक विकसित की है, जिससे कम लागत में सोलर एनर्जी प्लांट से अधिक बिजली का उत्पादन संभव होगा. इस तकनीक का सबसे अधिक लाभ गांवों में रहने वाले लोगों को मिलेगा, जहां बिजली की पहुंच सीमित होती है. सरकार ने इस नई तकनीक को मंजूरी दे दी है और इसे भारत सरकार से पेटेंट भी प्राप्त हो चुका है. आईआईटी बीएचयू के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के रिसर्चरों ने इस तकनीक को प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में विकसित किया है. प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इस सोलर चिमनी पॉवर प्लांट में इनलेट आकार और संकुचित कलेक्टर का उपयोग किया गया है, जो हवा के प्रवाह को तेज करते हैं. इससे टरबाइन की गति बढ़ती है, और बिजली का उत्पादन भी अधिक होता है. इनलेट और कलेक्टर बढ़ाते हैं वायु की गति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि सोलर चिमनी पॉवर प्लांट सूर्य की गर्मी से बिजली उत्पादन का एक सस्ता और प्रभावी विकल्प है, जो पुराने तकनीकों की तुलना में अधिक किफायती है. इस प्लांट का इनलेट और कलेक्टर वायु की गति को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाते हैं, जिससे बिजली उत्पादन अधिक हो जाता है. सोलर प्लांट जैसी भूमि की आवश्यकता इस प्लांट को स्थापित करने के लिए आम सोलर प्लांट की तरह ही भूमि की आवश्यकता होती है. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में यह तकनीक अत्यधिक प्रभावी साबित हो सकती है. शुरूआत में इस तकनीक को लागू करने में निवेश की जरूरत होगी, लेकिन भविष्य में यह अधिक बिजली उत्पादन के साथ बेहतर परिणाम देगा. Tags: Hindi news, Local18, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 12:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed