आर्मी स्कूल से पढ़ाई पहली बार में क्रैक किया SSB अब सेना में बनीं लेफ्टिनेंट

Indian Army Story: बहुत ही कम लोग होते हैं, जो अपने फैमिली के विरासत को बरकरार रखते हुए सेना में शामिल होते हैं. लेकिन हम एक ऐसी लड़की की कहनी बताने जा रहे हैं, जो अपने दादा, चाचा और पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए आर्मी ऑफिसर बनी हैं.

आर्मी स्कूल से पढ़ाई पहली बार में क्रैक किया SSB अब सेना में बनीं लेफ्टिनेंट
Indian Army Success Story: आप में से कई लोग ऐसे किस्से तो जरूर सुने होंगे कि बेटे ने अपने दादा से लेकिर पिता की परंपरा को बरकरार रखते हुए सेना में शामिल हुए हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों ने सुना होगा की बेटी ने अपनी पिता के विरासत को बनाए रखते हुए सेना में शामिल हुई हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम लेफ्टिनेंट तनिष्का दामोदरन (Lieutenant Tanishka Damodaran) है. वह अभी कुछ दिन पहले ही ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई से पास आउट होकर कमीशन ऑफिसर बनी हैं. लेफ्टिनेंट तनिष्का की कमीशनिंग न केवल एक पर्सनल उपलब्धि है, बल्कि भारतीय सेना में एक गहरी पारिवारिक विरासत को भी बरकरार रखी हैं. वह स्पेशल फोर्सेज पैरा SF में शामिल हुई हैं. उनके पिता, चाचा और दादा सभी ने इसमें विशिष्टता के साथ सेवा की हैं. आर्मी पब्लिक स्कूल से की पढ़ाई आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखने वाली तनिष्का (Lieutenant Tanishka Damodaran) ने आर्मी पब्लिक स्कूल, बैंगलोर से पढ़ाई की हैं. उन्हें बचपन से ही डिसिप्लिन एनवायरमेंट लाइफ स्टाइल मिली है. तनिष्का आर्मी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद हायर एजुकेशन की शिक्षा माउंट कार्मेल कॉलेज, बैंगलोर से पूरी की है. वह न केवल एकेडमिक में बेहतरीन परफॉर्मर रही हैं बल्कि स्पोर्ट्स में भी अपनी अलग पहचान बनाई हैं. तनिष्का एक स्टेट लेवल क्रिकेटर और एक रीजनल लेवल की बास्केटबॉल खिलाड़ी थीं, जिन्होंने मैदान पर अपनी बहुमुखी प्रतिभा और लीडरशिप क्षमता का परफॉर्म किया है. पहली बारी में क्रैक किया SSB सेना में शामिल होने के सपने देखने वाली तनिष्का (Lieutenant Tanishka Damodaran) का आर्मी ऑफिसर बनना उतनी ही चुनौतीपूर्ण थी जितनी कि यह एक विकल्प था. नेशनल कैडेट कोर (NCC) को अपने कदम के रूप में लेकर अपने सपनों के पीछे भगना शुरू किया. उनकी लगन और कड़ी मेहनत का फल तब मिला, जब उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सेवा चयन बोर्ड (SSB) का इंटरव्यू पास कर लिया. एक ऐसी उपलब्धि जो उनकी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के बारे में बहुत कुछ कहती है. एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के माध्यम से ओटीए में उनका एंट्री मिलना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ था, जिसने उन्हें अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी के अधिकारी के रूप में पहचान दिलाई. महिलाओं के लिए हैं प्रेरणा लेफ्टिनेंट दामोदरन (Lieutenant Tanishka Damodaran) की यह यात्रा कई युवा भारतीयों, विशेष रूप से रक्षा बलों में शामिल होकर देश सेवा का सपना देख रही महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है. इनकी कहानी यह बताती है कि जुनून और दृढ़ता के साथ, वीरता की विरासत पीढ़ियों तक जारी रहती है. Tags: Indian army, Indian Army news, Join Indian Army, Success Story, Womens Success StoryFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 12:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed