लोकसभा अध्‍यक्ष से मिले संजय राउत 12 बागी सांसदों को अयोग्य घोषित करने की मांग की

शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok sabha Speaker Om Birla) से मुलाकात की और 12 बागी सदस्यों को अयोग्य घोषित करने की मांग की.

लोकसभा अध्‍यक्ष से मिले संजय राउत 12 बागी सांसदों को अयोग्य घोषित करने की मांग की
हाइलाइट्सशिवसेना नेता संजय राउत ने स्‍पीकर ओम बिरला ने की मुलाकातसंजय राउत ने 12 बागी सांसदों को अयोग्‍य घोषित करने की मांग की राउत ने कहा कि बागी सांसद, शिंदे गुट के साथ हैं नयी दिल्ली. शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok sabha Speaker Om Birla) से मुलाकात की और 12 बागी सदस्यों को अयोग्य घोषित करने की मांग की. निचले सदन में शिवसेना के ये 12 सांसद एकनाथ शिंदे गुट के साथ हैं. बैठक के बाद राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने लोकसभा में शिवसेना के 12 सांसदों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है.’ लोकसभा में शिवसेना के इन 12 सांसदों ने राहुल शेवाले को अपना नेता घोषित किया है तथा भावना गवली को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया है. शेवाले ने इस बात पर जोर दिया है कि 12 सांसदों ने लोकसभा में अलग गुट नहीं बनाया है बल्कि सिर्फ सदन में पार्टी के नेता के रूप में विनायक राउत को बदला है. लोकसभा अध्यक्ष ने शेवाले को लोकसभा में शिवसेना के नेता के रूप में मान्यता दे दी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Lok sabha Speaker Om Birla, Sanjay raut, Shiv senaFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 17:39 IST