पर्यटकों के लिए खुशखबरी: अब इलेक्ट्रिक टैक्सी से लीजिए झांसी दर्शन का आंनद जानें किराया

Electric Taxi in jhansi: झांसी नगर निगम ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा शुरू की है. यह इलेक्ट्रिक टैक्सी यात्रियों को झांसी के तमाम पर्यटन स्थलों की यात्रा कराएगी. इनकी बुकिंग स्मार्ट सिटी की वेबसाइट smartcityjhansi.com या स्मार्ट सिटी के ऐप से कराई जा सकती है.

पर्यटकों के लिए खुशखबरी: अब इलेक्ट्रिक टैक्सी से लीजिए झांसी दर्शन का आंनद जानें किराया
हाइलाइट्सझांसी नगर निगम द्वारा कुल 5 इलेक्ट्रिक टैक्सी शुरू की गई हैं. इलेक्ट्रिक टैक्सी की बुकिंग के लिए 8 पैकेज बनाए गए हैं. रिपोर्ट:शाश्वत सिंह झांसी. अगर आप झांसी घूमना चाहते हैं, लेकिन बस और ऑटो में धूल नहीं फांकना चाहते हैं, तो नगर निगम आपके लिए इसका समाधान लेकर आया है. नगर निगम ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा शुरू की है.यह इलेक्ट्रिक टैक्सी यात्रियों को झांसी के तमाम पर्यटन स्थलों की यात्रा कराएगी और उसके इतिहास के बारे में भी आपको वहां पहुंचने से पहले टैक्सी में ही पता चल जाएगा. इसके लिए नगर निगम द्वारा अलग पैकेज भी तैयार कर लिए गए हैं. नगर निगम द्वारा कुल 5 इलेक्ट्रिक टैक्सी शुरू की गई हैं. इनकी बुकिंग स्मार्ट सिटी की वेबसाइट smartcityjhansi.com या स्मार्ट सिटी के ऐप से कराई जा सकती है. बुकिंग के लिए कुल 8 पैकेज बनाए गए हैं. 7 पैकेज तो न्यूनतम 200 प्रति व्यक्ति और अधिकतम 300 रुपए प्रति व्यक्ति के आधार पर बुक किए जा सकते हैं. 8वां पैकेज प्रति व्यक्ति 25 रुपए का है. इस पैकेज में आपको किले के मुख्य द्वार से लाइट एंड साउंड शो के लिए अमोद गार्डन तक इलेक्ट्रिक टैक्सी से ड्रॉप किया जाएगा. इन जगहों पर घुमाएगी टैक्सी इलेक्ट्रिक टैक्सी आपको झांसी किला,रानी महल,लक्ष्मी मंदिर,राजा गंगाधर राव की छतरी, जराय का मठ, बरुआ सागर झरना, बरुआ सागर का किला, गढ़मऊ झील, सेंट जुड चर्च, महाकाली मंदिर, गणेश मंदिर, ध्यानचंद मेमोरियल और लाइट एंड साउंड शो तक घुमाएगी. इन सभी स्थलों के लिए अलग-अलग पैकेज बनाए गए हैं.पर्यटक अपनी सुविधा अनुसार पैकेज चुन सकते हैं. सेवा के साथ सुरक्षा भी इलेक्ट्रिक टैक्सी में यात्रियों के लिए एक टैबलेट भी लगाया गया है. यह टैबलेट जिस पर्यटन स्थल पर पहुंचने वाले हैं उसके इतिहास के बारे में आपको बताएगा.इसके साथ ही टैक्सी में सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं.एक इमरजेंसी बटन भी दिया गया है.इस बटन से आप सीधा कंट्रोल रूम से बात कर सकते हैं.मेडिकल इमरजेंसी और सुरक्षा से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान तुरंत होगा.इसके साथ ही टैक्सी में जीपीएस भी लगा हुआ है, जिससे लगातार ट्रैकिंग होती रहती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jhansi news, Tourist PlacesFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 17:31 IST