कांग्रेसी सांसद के घर में उड़ा संविधान का मजाक वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे

कांग्रेसी सांसद के घर में उड़ा संविधान का मजाक वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे
संविधान की रक्षा और बचाव के लिए संसद में इन दिनों खूब हंगामा मचा हुआ है. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भी संविधान को बचाने का मुद्दा छाया रहा. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल जहां बीजेपी से संविधान को बचाने की दुहाई देते हैं, वहीं दूसरी तरफ संविधान का उपहास उड़ाने में कतई गुरेज नहीं करते. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेसी सांसद इमरान मसूद के भतीजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे संविधान की कॉपी लेकर उसका उपहास करते नजर आ रहे हैं. इमरान के भतीजे के एक हाथ में संविधान की लाल रंग वाली प्रति लगी हुई है और एक हाथ में अन्य कोई पुस्तक है. वे हँसते हुए शपथ ले रहे हैं. उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है ‘मैं कुछ-कुछ करके अक्षुण्ण रखूंगा. मैं वचन लेता हूं और मेरा वचन ही है शासन’. इमरान के भतीजे हमजा जब संविधान की खिल्ली उड़ाते हुए शपथ ले रहे थे, उस समय उनके पास खड़ी एक युवती अपने मोबाइल से वीडियो शूट कर रही थी. साथ ही हमजा का पालतू कुत्ता भी भौंकते हुए हमजा से लिपटा हुआ देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. संविधान का अपमान, यही है INDI गठबंधन की पहचान। संविधान को हाथ में लेकर उसका मजाक बनाते हुए, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे का यह वीडियो अत्यंत आपत्तिजनक और शर्मनाक है। pic.twitter.com/t9k2WY0Xuv — Sambit Patra (@sambitswaraj) July 4, 2024

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है-
“संविधान का अपमान, यही है INDI गठबंधन की पहचान। संविधान को हाथ में लेकर उसका मजाक बनाते हुए, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे का यह वीडियो अत्यंत आपत्तिजनक और शर्मनाक है.”

बता दें कि हमजा सांसद इमरान मसूद के भाई नौमान मसूद का बेटा है. सहारनपुर से सांसद चुने जाने से पहले इमरान मसूद सहारनपुर नगर परिषद के अध्यक्ष रहे थे और इसके बाद मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से विधायक भी चुने गए.

Tags: Congress, Constitution of India, Saharanpur news