गोवा जा रहीं या असम-केरल ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं लिया तो हालत हो सकती है खराब

Travel insurance in india, types, factors to know: रास्ते की सुंदर यादें तो हम सबको बताते हैं लेकिन कई बार दुर्घटनाएं या अप्रिय घटनाओं का जिक्र बाहरवालों से नहीं करते. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सफर हमेशा आनंद भरा रहता है. कई बार पासपोर्ट चोरी हो जाता है, कई बार सामान गुम हो जाता है और कई बार यात्रा में दुर्घटनाएं हो जाती हैं. ऐसे में महिलाएं जो काम के सिलसिले में, या फिर घूमने फिरने, या फिर बच्चों के साथ अक्सर ट्रैवल करती हैं, जरूरी है कि वे ट्रैवल का इंश्योरेंस करवाकर जाएं. यह क्या होता है और आपको क्यों ले लेना चाहिए. आइए इसके बारे में विस्तार से जानें इस फोटो गैलरी के जरिए... Factors to Consider While Choosing Travel Insurance

गोवा जा रहीं या असम-केरल ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं लिया तो हालत हो सकती है खराब
कितनी तरह के होते हैं यात्रा बीमा कवरेज- 1. मेडिकल कवरेज: इसमें किसी भी तरह की मेडिकल अर्जेंसी, अस्पताल में भर्ती और चिकित्सा निकासी (evacuation) के लिए कवरेज शामिल है. 2. यात्रा रद्द करना: यदि आपकी यात्रा अप्रत्याशित वजहों के कारण रद्द हो जाती है या कम हो जाती है, तो आपको कोई एक्स्ट्रा खर्च नहीं करना होगा. दो और तरह के होते हैं इश्योरेंस, 3. सामान गुम होने/देर से मिलने पर: सामान खोने, चोरी होने या डिले होने पर कवरेज मिलता है. 4. व्यक्तिगत दायित्व यानी पर्सनल लायबिलिटी: यदि आप अपनी यात्रा के दौरान दूसरों को चोट या नुकसान पहुंचाते हैं तो कानूनी खर्च और मुआवजा शामिल है गर आप भी ट्रैवल इंश्योरेंस चुनने की सोच रही हैं तो कुछ फैक्टर्स पर आपको गौर करना होगा. जैसे कि आपका डेस्टिनेशन कहां है और वहां कैसी फैसिलिटी हैं. वहां उपलब्ध चिकित्सा देखभाल के स्तर पर विचार करें. साथ ही, अवधि क्या होगी. ऐसी पॉलिसी चुनें जो आपकी यात्रा की पूरी अवधि को कवर करे. यह भी गौर करें कि आप किन कारणों से ट्रैवलिंग कर रहे हैं. यानी अगर आप एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए जा रहे हैं तो एंश्योर करें कि ये सब इसके अंदर शामिल हो जो पॉ़लिसी आप लेने जा रहे हों. यह भी गौर करें कि आप किन कारणों से ट्रैवलिंग कर रहे हैं. यानी अगर आप एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए जा रहे हैं तो एंश्योर करें कि ये सब आपके इंश्योरेंस के अंदर शामिल हो जो पॉ़लिसी आप लेने जा रहे हैं. साथ ही, पहले से मौजूद स्थितियां जांच लें कि क्या पहले से मौजूद चिकित्सीय स्थितियां कवर की गई हैं. एक महिला के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस चुनते समय उन्हें अपने मैटरनिटी, मां होने के नाते जो जरूरतें आपको ध्यान में रखनी होती हैं, का ध्यान रखना चाहिए. महिलाओं की सेफ्टी और सिक्यॉरिटी भी महत्वपूर्ण कारक है. इन्हें भी कवरेज में शामिल करना चाहिए. याद रखें, अपनी यात्रा के दौरान कोई भी अप्रिय स्थिति का सामना करने की तुलना में तैयार रहना बेहतर है. जहां जा रही हैं वहां के जरूरी फोन नंबर और मैप आदि भी अपने पास रखें, ये ट्रैवल इंश्योरेंस से अलग की सेफ्टी है जो आपको करनी चाहिए. भारत में मौजूद कई कंपनियां ट्रैवल से जुड़ा इंश्योरेंस प्रोवाइड करती हैं जैेसे कि TATA AIG Travel Insurance, ICICI Lombard Travel Insurance, HDFC ERGO Travel Insurance, Bajaj Allianz, Niva Bupa travel insurance Tags: Air Travel, Business news in hindi, Global Insurance, Tourism business, Tourist Destinations, Travel 18, Women's FinanceFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 16:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed