IIT बॉम्बे से की पढ़ाई दूसरी बार में ऐसे पूरा किया IAS बनने का सपना

UPSC IAS Success Story: कहते हैं कि जब तक सपने पूरा न हो जाए, तब तक उसे पूरा करने की कोशिश में लगे रहना चाहिए. ऐसी ही कोशिश इस शख्स की IAS Officer बनने की थी, जो दूसरी बार में UPSC की परीक्षा क्रैक करके पूरी की.

IIT बॉम्बे से की पढ़ाई दूसरी बार में ऐसे पूरा किया IAS बनने का सपना
IAS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का सपना IAS, IFS या IPS बनना होता है. कई बार ऐसा भी होता है कि किसी उम्मीदवार का यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में अच्छा रैंक नहीं आने की वजह से उन्हें दूसरी सर्विसेज के कैडर में शामिल होना पड़ता है. लेकिन कई ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जो इस सेवा में काम करते हुए तैयारी करते रहते हैं और IAS बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए फिर से एग्जाम में शामिल होते हैं. ऐसी ही कहानी UPSC CSE 2023 की परीक्षा में 11वीं रैंक लाने वाले कुश मोटवानी की है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं. IIT बॉम्बे से की बीटेक की पढ़ाई 29 वर्षीय कुश मोटवानी (Kush Motwani) गुजरात से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने वर्ष 2023 की परीक्षा में 11वीं रैंक हासिल करके इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, नेरुल में सर्वोच्च अंकों के साथ पूरी की. इसके बाद कुश ने IIT बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री और संचार और सिग्नल ट्रैकिंग विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं. पोस्ट-ग्रेजुएशन के बाद कुश ने भारत में ज़ेरॉक्स रिसर्च सेंटर में 2.5 वर्षों से अधिक समय तक काम भी किया है. यहां पर वह मशीन लर्निंग और ऑप्टिमाइजेशन टीम के मेंबर भी थे. यूपीएससी की परीक्षा में हासिल की 11वीं रैंक यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 11वीं रैंक लाने वाले कुश (Kush Motwani) के पिता स्वयं एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. उनके पिता रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ-साथ भारतीय दूरसंचार सेवाओं में भी काम किया था. वहीं उनकी एक गृहिणी हैं. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट करने की प्रेरणा मोटवानी को उनकी बैकग्राउंड विशेषकर उनके पिता से मिलती है. इससे भी अधिक उनकी आईएएस बनने के सफर में परिवार से जो समर्थन मिला, उसका नतीजन है कि यूपीएससी सीएसई 2023 की परीक्षा को क्रैक करने में सफल रहे. दूसरे प्रयास में पूरा हुआ IAS बनने का सपना यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 11वीं रैंक लाने वाले कुश मोटवानी का यह दूसरा प्रयास था. उन्होंने पहले यूपीएससी सीएसई के लिए प्रयास किया लेकिन उन्हें अपनी इच्छा के अनुरूप रैंक नहीं मिली. इसलिए उन्होंने इस सिविल सेवा परीक्षा में फिर से प्रयास किया और ऑल इंडिया रैंक 11 हासिल की. ये भी पढ़ें… हरियाणा सरकार में असिस्टेंट डायरेक्टर बनने का मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, बढ़िया होगी मंथली सैलरी एमपीएसओएस Ruk Jana Nahi परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड Tags: IAS, Success Story, UPSCFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 15:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed