एक साल तक पंडित नगला बाईपास क्रॉसिंग पर भारी वाहनों की नो एंट्री।
एक साल तक पंडित नगला बाईपास क्रॉसिंग पर भारी वाहनों की नो एंट्री।
मुरादाबाद के पंडित नगला बाईपास रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए एक साल तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोग रहेगी. सिर्फ हल्के वाहन ही चलेंगे. ओवरब्रिज निर्माण के लिए विद्युत खंभों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. एक अरब दो करोड़ की लागत से बनने वाले यह ओवरब्रिज डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा. सुविधा के लिए सर्विस रोड बनाई जाएगी.
पीयूष शर्मा/मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पंडित नगला बाईपास रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए 1 साल तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोग रहेगी. जहां ओवरब्रिज से सिर्फ हल्के वाहन ही चलेंगे. यहां ओवरब्रिज निर्माण के लिए विद्युत खंभों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. यह ओवरब्रिज 1 अरब 2 करोड़ की लागत से डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा.
बता दें कि मुरादाबाद के पंडित नगला बाईपास रेलवे क्रॉसिंग पर भारी वाहनों की सुविधा के लिए सर्विस रोड बनाई जाएगी. इसके साथ ही जल्द रूट डायवर्जन किया जाएगा. पंडित नगला बाईपास पर फ्लाई निर्माण करने के मामले में डीएम मानवेंद्र सिंह ने सेतु निगम के पीडी, एडीएम सिटी ज्योति सिंह, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार और अन्य अधिकारियों के साथ कार्यालय में बैठक की। इसके बाद इस ओवरब्रिज के निर्माण के बारे में जानकारी दी।
16 पिलर का होना है निर्माण
इस बैठक में सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि आरओबी के लिए 16 पिलर का निर्माण होना है. इसके साथ ही विद्युत खंभों को हटाने के लिए निगम को पैसे दिए गए है. अब खंभों को हटाने का काम शुरू किया गया है. निर्माण के लिए एक साल तक भारी वाहन प्रतिबंधित करना पड़ेगा. डीएम ने एसपी ट्रैफिक को बताया कि वह शीघ्र ही भारी वाहनों को 24 घंटे में बंद करने का निर्णय लें. साथ ही निर्माण के दौरान बाईपास पर हल्के वाहन चलाए जाएंगे. जहां भारी वाहन ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
सावन के महीने में मिलेगी एक माह की अनुमति
बता दें कि सावन के पूरे महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों को सिर्फ एक माह चलाने की अनुमति मिलेगी. जहां कांवड़ यात्रा के बाद स्थिति पूर्ववत की जाएगी. भारी वाहन इस मार्ग पर एक साल तक नहीं चलाए जाएंगे।
निर्माण के लिए सीआराईएफ से मिले 100 करोड़
मुरादाबाद-चंदौसी मार्ग के पंडित नगला बाईपास पर आरओबी बनाने के लिए केंद्रीय सड़क एवं बुनियादी ढांचा कोष (सीआरआईएफ) ने सेतु निगम को 100 करोड़ रुपये दिए थे. इस पुल की लंबाई 854 मीटर और चौड़ाई 750 मीटर होगी. रेलवे ने पुल बनाने के लिए अपने हिस्से की डिजाइन दे दी है. आरओबी का ठेका गाजियाबाद और दिल्ली की दो फर्म केकेआर और जेएसबी को संयुक्त रूप से मिला है. इस पुल पर 1 अरब 2 करोड़ की लागत आएगी. इसके अलावा सेतु निगम के पीडी शशिकांत का कहना है कि 2 दिन बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।
रूट डायवर्जन का प्लान हो रहा तैयार
डीएम मानवेंद्र सिंह के निर्देश के बाद एडीएम सिटी, एसपी ट्रैफिक और आरटीओ संयुक्त रूप से रूट डायवर्जन का प्लान तैयार कर रहे हैं. सेतु निगम के पीडी का कहना है कि पेड़ों के जल्द ही काटने का काम भी शुरू होगा. जहां पेड़ों को के काटने के कार्य में समय लगेगा. पुल को तैयार करने के लिए शासन ने 18 माह की अवधि निर्धारित की है. एक साल तक भारी वाहनों का आवागमन बंद किया जाएगा. निर्माण करते समय कार्यदायी संस्था को एक सर्विस रोड बनाएगी ताकि आवागमन बाधित न हो।
Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 14:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed