अब जाम से तुरंत मिलेगा निजात फोटो भेजते ही पहुंच जाएगी ट्रैफिक पुलिस

Firozabad News: फिरोजाबाद के एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि शहर वासियों के लिए जाम की समस्या को दूर करने के लिए दो व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. इन पर कोई भी जाम में फंसे होने की सूचना देगा और उसके बाद तुरंत ही वहां ट्रैफिक पुलिस पहुंचकर जाम को खुलवाएगी.

अब जाम से तुरंत मिलेगा निजात फोटो भेजते ही पहुंच जाएगी ट्रैफिक पुलिस
फिरोजाबाद /धीर राजपूत: सुबह घर से ऑफिस के लिए जाते समय अक्सर लोगों को चौराहों पर जाम का सामना करना पड़ता है. लोग घंटो जाम में फंसे रहते हैं. लेकिन, अब लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए फिरोजाबाद पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. शहर के चौराहों पर जाम में फंसे होने पर लोग तुरंत पुलिस को सूचना दे सकेंगे. इसके लिए दो व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. इनके जरिए शहर में कहीं पर भी जाम लगने की सूचना दी जा सकेगी. ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसका निदान भी तुरंत किया जाएगा. फिरोजाबाद के एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि शहर वासियों के लिए ट्रैफिक को लेकर एक नई पहल शुरू की गई है. ताकि, उन्हें जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके. वहीं, उन्होंने कहा कि शहर वासियों के लिए जाम की समस्या को दूर करने के लिए दो व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. इन पर कोई भी जाम में फंसे होने की सूचना देगा और उसके बाद तुरंत ही वहां ट्रैफिक पुलिस पहुंचकर जाम को खुलवाएगी. इसके साथ ही यह व्हाट्सएप नंबर हर समय चालू रहेंगे. उन्होंने बताया कि जारी किए गए दोनों व्हाट्सएप नंबर अलग-अलग जगह पर काम करेंगे. इनमें पहला व्हाट्सएप नंबर 9259537575 ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम का रहेगा. वहीं, दूसरा नंबर 92595 37585 आईटीएमएस पर कार्य करेगा. इन चौराहों पर घंटों रहता है जाम फिरोजाबाद के कुछ चौराहों की हालत शाम को इतनी खराब रहती है कि लोगों को घर पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. शहर के नगला बरी, जाटवपुरी और आसफाबाद चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं, शहर के अंदर शास्त्री मार्केट, जलेसर रोड पर भी मार्केट में जाम रहता है. लेकिन, अब दिए गए व्हाट्सएप नंबर के जरिए लोगों की समस्या को दूर किया जाएगा. इससे शहर वासियों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. Tags: Firozabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 13:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed