बीएसई ने बढ़ाया ट्रांजेक्‍शन चार्ज तो उड़ने लगे शेयर सालभर में 3 गुना रिटर्न

BSE Share Return : बीएसई लिमिटेड के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है. 1 अक्‍टूबर से ट्रांजेक्‍शंस पर फीस बढ़ाने का ऐलान करने के बाद कंपनी के शेयरों में आज भी तेजी दिखी. बीते एक साल में तो इस स्‍टॉक ने अपने निवेशकों का पैसा 3 गुना कर दिया है.

बीएसई ने बढ़ाया ट्रांजेक्‍शन चार्ज तो उड़ने लगे शेयर सालभर में 3 गुना रिटर्न
नई दिल्‍ली. 1 अक्‍टूबर से ट्रांजेक्‍शन चार्ज बढ़ाने की घोषणा करने के बाद बीएसई के शेयरों को पंख लग गए हैं. आज सुबह 11 बजे बीएसई लिमिटेउ के शेयरों में 2.49 फीसदी का उछाल दिख रहा है. एनएसई पर भी आज कंपनी के स्‍टॉक में तेजी दिख रही है. आपको बता दें कि बीएसई ने इक्विटी डेरिवेटिव सेग्‍मेंट में सेंसेक्‍स ऑप्‍शन और बैंकेक्‍स ऑप्‍शन कॉन्‍ट्रैक्‍ट के ट्रांजेक्‍शन चार्ज 1 अक्‍टूबर से बढ़ाने की बात कही है. फिलहाल ज्‍यादातर एनालिस्‍ट इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. 27 सितंबर को जारी सर्कुलर के अनुसार, एक्‍सचेंज ने सेंसेक्‍स ऑप्‍शन और बैंकेक्‍स ऑप्‍शन के सभी एक्‍सपायरीज की फीस 3,250 रुपये प्रति करोड़ टर्नओवर वैल्‍यू है. इक्विटी डेरिवेटिव सेग्‍मेंट के अन्‍य किसी कॉन्‍ट्रैक्‍ट के ट्रांजेक्‍शन चार्जेज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडेक्‍स फ्यूचर और स्‍टॉक फ्यूचर के मौजूदा चार्जेज में कोई बदलाव नहीं हुआ जो शून्‍य ही है. सेंसेक्‍स 50 ऑप्‍शन और स्‍टॉक ऑप्‍शन प्रति करोड़ प्रीमियम टर्नओवर वैल्‍यू पर 500 रुपये की फीस ही लागू रहेगी. ये भी पढ़ें – 35.41 ट्रिलियन डॉलर… अमेरिका पर भी भारी कर्ज, हर नागरिक पर 1 लाख डॉलर से ज्यादा का बोझ एनएसई ने भी बढ़ाया चार्ज बीएसई की तरह ही एनएसई ने भी ट्रांजेक्‍शन चार्जेज बढ़ाने का ऐलान किया है. कैश मार्केट के लिए प्रति लाख ट्रेड वैल्‍यू पर 2.97 रुपये, इक्विटी फ्यूचर पर प्रति लाख 1.73 रुपये और इक्विटी ऑप्‍शन पर प्रति लाख 35.03 रुपये का चार्ज लगाया जाएगा. करेंसी मार्केट के लिए प्रति लाख ट्रेडेड वैल्‍यू पर 0.35 रुपये और करेंसी ऑप्‍शन व इंट्रेस्‍ट रेट ऑप्‍शन पर प्रति लाख ट्रेडेड वैल्‍यू पर 31.10 रुपये की फीस वसूली जाएगी. सेबी ने भी किया था बदलाव इससे पहले बाजार नियामक सेबी ने भी 1 जुलाई, 2024 को जारी सर्कुलर में सभी सदस्‍यों पर समान रूप से फीस लगाने की बात कही थी. अभी तक ट्रेडिंग वॉल्‍यूम के स्‍लैब वाइज स्‍ट्रक्‍चर के आधार पर ट्रांजेक्‍शन चार्ज लगता था. साथ ही सेबी ने कहा था कि स्‍टॉक ब्रोकर की ओर से वसूली गई कोई भी फीस MIIs की ओर से रिसीव की गई फीस से मेल खानी चाहिए. एक साल में कितना रिटर्न बीएसई के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है. आज इंट्राडे में ही स्‍टॉक 2 फीसदी से ऊपर चले गए थे, जबकि बीते एक महीने में 31.72 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने का आंकड़ा देखें तो इस स्‍टॉक ने 41.83 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 2024 में अब तक 64.90 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. बीते 12 महीने के रिटर्न की बात करें तो बीएसई लिमिटेड के स्‍टॉक ने 182.86 फीसदी का जबरदस्‍त रिटर्न देकर निवेशकों का पैसा करीब 3 गुना कर दिया. Tags: Business news, Share market, Stock optionFIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 11:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed