वंदे मेट्रो रेलवे की नई इंटरसिटी 130 किलोमीटर स्पीड और फ्लाइट जैसी सुविधा
वंदे मेट्रो रेलवे की नई इंटरसिटी 130 किलोमीटर स्पीड और फ्लाइट जैसी सुविधा
Vande Bharat Metro : छोटी दूरी वाले शहरों के बीच यात्रा करने वाले डेली पैसेंजर्स को रेलवे जल्द ही बड़ी सुविधा देने जा रहा है. रेलवे ने बताया है कि इन बोगियों का ट्रायल जुलाई में शुरू किया जा सकता है और इसे देश के 124 शहरों में चलाया जाएगा.
हाइलाइट्स कम दूरी वाली शहरों के बीच इंटरसिटी चलाने की तैयारी है. इंटरसिटी ट्रेन की औसत स्पीड करीब 130 किलोमीटर होगी. इसे खासकर कम दूरी के लिहाज से डिजाइन किया गया है.
नई दिल्ली. भारतीय रेल ने आम आदमी की सुविधाएं बढ़ाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. पहले लंबी दूरी के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई और अब कम दूरी वाली शहरों के बीच इंटरसिटी चलाने की तैयारी कर ली है. भारतीय रेलवे ने इसका नाम ‘वंदे मेट्रो’ रखा है और शुक्रवार को पहली बार इस ट्रेन की तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों में आपको साफ दिख रहा है कि यह ट्रेन यात्रियों को यूरोप वाली फीलिंग कराएगी.
भारतीय रेलवे ने बताया कि दो शहरों के बीच चलने वाली इस इंटरसिटी ट्रेन की औसत स्पीड करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. वंदे मेट्रो या वंदे भारत मेट्रो के नाम से चलाई जाने वाली यह ट्रेन पूरी तरह वंदे भारत से ही प्रेरित है. इसके शुरू होने से कम दूरी वाली शहरों के बीच भी आरामदेह यात्रा की जा सकेगी. इसे खासकर कम दूरी के लिहाज से डिजाइन किया गया है. वंदे मेट्रो ट्रेन की एक बोगी में 100 यात्री बैठ सकेंगे.
क्या है ट्रेन की खासियत
जैसा कि आपको पहले ही बताया है कि इस ट्रेन की औसत स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी और यह 100 से 250 किलोमीटर की दूरी वाले शहरों के बीच चलाई जाएगी. मसलन, दिल्ली से मथुरा और आगरा सहित अन्य नजदीकी शहरों के बीच यह ट्रेन चलेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले साल फरवरी, 2023 में ही इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया था.
इंजन की जरूरत ही नहीं
वंदे मेट्रो की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए अलग से इंजन की जरूरत नहीं होगी. इनकी बोगियों में ही इंजन लगा होगा, जो 130 की स्पीड से ट्रेन को चलाएगा. सभी कोच पूरी तरह एयर कंडीशंड होंगे और डस्ट फ्री वातावरण मुहैया कराएंगे. हर बोगी में 100 यात्रियों के बैठने के लिए सीटें लगी होंगी. इसके अलावा खड़े होकर यात्रा करने के लिए भी अलग से बोगियां लगाई जाएंगी, जिसमें 200 यात्री समा जाएंगे. वंदे मेट्रो में 200 यात्रियों के खड़े होकर चलने की सुविधा भी दी जाएगी.
एलसीडी डिस्प्ले से सूचना
वंदे मेट्रो ट्रेन में आरामदायक कुर्सियों के साथ यात्रियों को सूचना मुहैया कराने के लिए एलसीडी डिस्प्ले भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा ट्रेन को किसी भी प्रकार की टक्कर या हादसे बचाने के लिए कवच नाम का एंटी-कोलिजन सिस्टम भी लगाया जाएगा. रेलवे ने जुलाई में इन बोगियों का ट्रायल करने की योजना बनाई है, जिसके बाद इन्हें ट्रेक पर उतारा जाएगा. वंदे मेट्रो ट्रेन के 2 प्रोटोटाइप तैयार कर लिए गए हैं.
किन शहरों को मिलेगी सुविधा
रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे इन ट्रेनों को देश के 124 शहरों में चलाने की तैयारी कर रहा है. इसमें लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा, दिल्ली-मथुरा, भुवनेश्वर-बालासोर और तिरुपति-चेन्नई जैसे प्रमुख शहर शामिल होंगे. रेलवे शुरुआत में 12 वंदे मेट्रो ट्रेनें चलाएगा और हर ट्रेन में 12 कोच भी लगाए जाएंगे.
Tags: Business news, Indian railway, Vande bharat, Vande Bharat TrainsFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 17:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed