वैष्‍णो देवी जाने वालों का सफर होगा आसान ट्रेन-बस के लिए नहीं भटकना होगा

एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ ने बताया कि कटड़ा स्‍टेशन के साथ करीब 27 एकड़ जमीन में इंटर स्‍टेशन मॉडल विकसित किया जाएगा. पूरा काम दो फेज किया जाएगा.

वैष्‍णो देवी जाने वालों का सफर होगा आसान ट्रेन-बस के लिए नहीं भटकना होगा
नई दिल्‍ली. माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर है. जल्‍द ही ट्रेन से उतरने के बाद श्रद्धालुओं को बस, ऑटो, टैक्‍सी, और हेलीकॉप्‍टर के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा. कटड़ा स्‍टेशन को इंटर मॉडल स्‍टेशन बनाया जा रहा है, जिसके बाद सारी सुविधाएं यहीं मिलेंगी. इसका टेंडर निकाल दिया गया है. माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. स्‍टेशन से उतरने के बाद बस, टैक्‍सी, हेलीकॉप्‍टर के लिए उन्‍हें इधर-उधर जाना पड़ता है. इसमें श्रद्धालुओं को परेशानी होने के साथ उनका समय भी बर्बाद होता है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) और जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य के बीच पूर्व में समझौता हुआ था. इसी के तहत काम शुरू होने जा रहा है. 27 एकड़ में विकसित होगा स्‍टेशन एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ ने बताया कि कटड़ा स्‍टेशन के साथ करीब 27 एकड़ जमीन में इंटर स्‍टेशन मॉडल विकसित किया जाएगा. पूरा काम दो फेज किया जाएगा. इसका टेंडर निकाल दिया गया है. कंपनी को टेंडर देने के बाद छह माह में काम शुरू हो जाता है. इस तरह संभावना है कि अगले वर्ष काम शुरू हो जाएगा. पहले फेज यह काम होगा इंटर मॉडल स्‍टेशन निर्माण के पहले फेज में करीब 16 एकड़ पर सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसमें पब्लिक जोन, बस पोर्ट, हेलपैड, शॉप, यात्री कंम्‍प्‍लेक्‍स, यात्री रिजर्वेशन काउंटर, मल्‍टीलेबल कार पार्किंग, टैक्‍सी स्‍टैंड, कमर्शियल कांप्‍लेक्‍स और फोर स्‍टार होटल बनाया जाएगा. दिल्‍ली-अमृतसर-कटरा एक्‍सप्रेसवे का इंडिंग प्‍वाइंट यहीं पर होगा. दूसरा फेज दूसरे फेज11 एकड़ में कमर्शिलय डेवलपमेंट किया जाएगा. एफओबी,वेटिंग रूम, कांकार्स, जनसुविधाएं विकसित की जाएंगी. इस कदम से यहां पर आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, साथ ही कटरा और आसपास के लोगों का सामाजिक और आर्थिक स्‍तर में सुधार होगा. Tags: Katra, Mata Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 08:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed