यूपी के इस जिले में भेड़ियों का पूरा गैंग बन गया आदमखोर जानें कारण

यूपी के वन विभाग की टीम के मुताबिक, शेर, बाघ, और भेड़िया जैसे जंगली जानवर आदमखोर तभी होते हैं जब उन्हें जंगल में पर्याप्त खाना नहीं मिल पाता. इसके अलावा, एक बार जब वो इंसानी मांस खाने लगते हैं तो उन्हें इसी तरह का मांस पसंद आने लगता है.

यूपी के इस जिले में भेड़ियों का पूरा गैंग बन गया आदमखोर जानें कारण
बहराइच. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बहराइच इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ . यूपी के इस जिले में भेड़ियों का झुंड ख़ासतौर से बच्चों को निशाना बना रहा है. हालांकि भेड़ियों के हमलों से बड़े भी सुरक्षित नहीं हैं. इस इलाके में मार्च महीने से अब तक भेड़िए 7 बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं और 30 लोग उनके हमले में घायल हुए हैं. अब इन भेड़ियों को मारने का आदेश वन विभाग ने दिया है. वन विभाग ने 16 लोगों की खास टीम बनाई है, ताकि इन्हें पकड़ा जा सके या मारा जा सके. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि ये मानसून में ये जानवर आदमखोर क्यों हो गए हैं. यूपी के वन विभाग की टीम के मुताबिक, शेर, बाघ, और भेड़िया जैसे जंगली जानवर आदमखोर तभी होते हैं जब उन्हें जंगल में पर्याप्त खाना नहीं मिल पाता. इसके अलावा, एक बार जब वो इंसानी मांस खाने लगते हैं तो उन्हें इसी तरह का मांस पसंद आने लगता है. गांव में बड़े लोगों के मुकाबले छोटे बच्चों पर हमला करना इनके लिए आसान होता है. इसलिए ये ज्यादातर बच्चों को निशाना बनाते हैं. इन कारणों से करते हैं इंसानों का शिकार एक्सपर्ट के मुताबिक, कई बार जानवर किसी खास चोट या बीमारी के कारण भी इंसानों पर हमला करने लगते हैं. क्योंकि उनके लिए सामान्य शिकार जैसे हिरण या अन्य जानवरों का पीछा करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में इंसानों का शिकार भेड़ियों के लिए आसान हो जाता है. हालांकि, इस केस में भेड़िये झुंड में हैं ऐसे में उनके बीमार होने की संभावना कम ही लगती है.गांव के लोगों को इन भेड़ियों से सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि सामान्य कुत्ता, शिकार के लिए हमला नहीं करता. वहीं भेड़ियों का मकसद सिर्फ शिकार करना होता है. ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें, खासकर बच्चों को बचाने की जरूरत है. भेड़िया और कुत्ते में अंतर दरअसल, भेड़िए कुछ-कुछ कुत्ते जैसे ही दिखते हैं. हालांकि, भेड़िये और कुत्ते के काटने में प्रमुख अंतर इन दोनों के दांतों का होता है. भेड़िये के दांत ज्यादा नुकीले होते हैं. दोनों के ही काटने से जहर नहीं फैलता, बल्कि रेबीज वायरस का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा, भेड़िये बहुत आक्रामक होते हैं. ये इंसान को मार डालते हैं. Tags: Aaj ki taaja khabar, Bahraich news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 08:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed