आ गई काबुली चने की नई प्रजाति कम समय में किसानों को होगा ज्यादा मुनाफा
आ गई काबुली चने की नई प्रजाति कम समय में किसानों को होगा ज्यादा मुनाफा
Kabuli chana seed variety: कानपुर के भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर जीपी दीक्षित ने बताया कि संस्थान द्वारा काबुली चने की नई प्रजाति तैयार की गई है. यह किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होगी क्योंकि यह कम समय में होगी और इसका उत्पादन भी बहुत अच्छा है.
अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: कानपुर के भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान आईआईपीआर द्वारा एक बार फिर काबुली चने की एक खास नई प्रजाति तैयार की गई है. यह अब तक बाजार में उपलब्ध काबुली चनों से बेहद ज्यादा गुणकारी है और इसका उत्पादन भी बेहद अच्छा है. इस प्रजाति को कंचन नाम दिया गया है. अब इस प्रजाति के काबुली चने को देश भर के किसानों तक पहुंचाने के लिए भी तैयारी की जा रही है. किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए आईआईपीआर तैयारी कर रहा है.
अत्यधिक प्रोटीन वाला है यह चना
यहां के विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई यह नई प्रजाति किसानों के लिए बेहतर होगी. यह लोगों के लिए बेहद स्वास्थ्यवर्धक भी होगी क्योंकि इसमें प्रोटीन की मात्रा 20 से 22 प्रतिशत तक है. अभी तक बाजार में जो चने आते थे उनमें 16 से 18 प्रतिशत ही प्रोटीन की मात्रा होती थी. इसके साथ ही इसका उत्पादन भी अच्छा है. 20 कुंतल तक एक हेक्टेयर में इसका उत्पादन है.
इतने दिनों में होगी तैयार
कानपुर के भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर जीपी दीक्षित ने बताया कि संस्थान द्वारा यह नई काबुली चने की प्रजाति कंचन तैयार की गई है. यह किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होगी क्योंकि यह कम समय में भी होगी और इसका उत्पादन भी बेहद अच्छा है. 125 से 130 दिनों में फसल पक कर तैयार हो जाएगी और एक हेक्टेयर में 20 कुंतल तक इसका उत्पादन है. देश भर के किसान जल्द ही इस फसल को उगा पाएंगे. इसके लिए बड़ी संख्या में बीजों का उत्पादन किया जा रहा है.
किसानों को इसी साल से इसके बीज मिलने शुरू हो जाएंगे. रबी का सीजन आते ही भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान देश भर के किसानों को इसके बीज उपलब्ध कराएगा. जिनको भी इसके बीज लेने होंगे वह आईआईपीआर में संपर्क कर सकते हैं. उन्हें रबी की सीजन से बीज मिलने शुरू हो जाएंगे
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 08:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed