हनी ट्रैप: महिला ने गुजरात के व्यवसायी को झारखंड बुलाया रांची आते ही फंस गया

Ranchi News: राजधानी रांची में गुजरात के व्यवसायी के हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

हनी ट्रैप: महिला ने गुजरात के व्यवसायी को झारखंड बुलाया रांची आते ही फंस गया
हाइलाइट्स झारखंड में गुजरात के व्यवसायी का हुआ हनी ट्रैप, महिला सहित 4 गिरफ्तार. हनी ट्रैप के जरिए गुजरात के व्यवसायी मेहुल शाह को किया गया था किडनैप. किडनैप के बाद व्यवसायी के परिजनों से 50 लाख रुपये की ली गई थी फिरौती. रांची. गुजरात के व्यवसायी मेहुल शाह को हानी ट्रैप के सहारे रांची में किडनैप कर उनके परिजनों से 50 लाख रुपए बतौर रैनसम के भी वसूल लिए गए. बताया जा रहा है कि गुजरात की कंपनी की एक पूर्व कर्मचारी ने फिरौती के लिए हनी ट्रैप का इस्तेमाल किया और व्यवसायी को अपने जाल में फंसा लिया. इसमें उसके तीन पुरुष सहयोगी भी साथ रहे. हालांकि, शिकायत के बाद रांची पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और इन सभी आरोपियों को चाईबासा से गिरफ्तार कर लिया है और रैनसम यानी फिरौती के 50 लाख रुपये भी बरामद कर लिये गए हैं. बता दें कि मेहुल शाह की मुंबई के घाटकोपर में एक कंपनी है जिसमें श्वेता पति नाम की महिला कार्य किया करती थी. लेकिन, 3 महीने पहले ही श्वेता ने कंपनी को अलविदा करते हुए नौकरी छोड़ दी. इसके बाद भी वो मेहुल से फोन के जरिए संपर्क में थी. इसी का फायदा उठा श्वेता ने मेहुल को रांची बुलाया मेहुल भी श्वेता के झांसे में आकर रांची पहुंचा हालांकि रांची एयरपोर्ट पर उतरते ही वो श्वेता के बिछाए जाल में फंस गया. वहीं, श्वेता में अपने 3 पुरुष मित्रों के साथ मिलकर मेहुल का अपहरण कर लिया. जिसके बाद श्वेता पति के द्वारा मेहुल के परिजनों से कॉन्टैक्ट कर मेहुल की रिहाई एवज में 50 लाख रुपए देने की पेशकश रखी. श्वेता पति और उसके दोस्तों के जरिये मेहुल के परिजनों से 50 लाख रुपए मांगे गए जिसके बाद मेहुल के परिजनों ने अपहरणकर्ताओं को 50 लाख रुपए अदा कर दिए, जिसके बाद मामले की शिकायत एयरपोर्ट थाने को की गई. मामला संज्ञान में आते ही रांची पुलिस एक्टिव हुई और इसके आबाद अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इसके साथ ही रेनसम के 50 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं. आरोपियों को चाईबासा से गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद सभी को रांची लाया जा रहा है. इसके बाद पूछताछ के बाद मामले में और भी नए खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि रांची में हनी ट्रैप का ये सनसनीखेज मामला जैसे ही संज्ञान में आया था उसके बाद से ही रांची पुलिस एक्टिव हुई और पूरे मामले का पर्दाफाश किया.इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. Tags: Honey Trap, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 08:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed