नेपाल के लिए ट्रेन के बाद अब हवाई पैकेज लांच कर रहा है आईआरसीटीसी

आईआरसीटीसी नेपाल के लिए ट्रेन के बाद अब हवाई पैकेज लांच करने जा रहा है. किफायती हवाई सफर अगले माह से शुरू होगा, जो सितंबर तक चलेगा. आईआरसीटीसी ने इससे पहले श्री रामायण यात्रा ट्रेन चलाई है जो नेपाल गयी थी. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने नेपाल यात्रा को पंसद किया. हालांकि यह भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन चलाई गयी थी, लेकिन नेपाल का हवाई सफर इससे अलग होगा.

नेपाल के लिए ट्रेन के बाद अब हवाई पैकेज लांच कर रहा है आईआरसीटीसी
नई दिल्‍ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) नेपाल के लिए ट्रेन के बाद अब हवाई पैकेज (Flight Packages) लांच करने जा रहा है. किफायती हवाई सफर अगले माह से शुरू होगा, जो सितंबर तक चलेगा. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इससे पहले श्री रामायण यात्रा ट्रेन चलाई है जो नेपाल गयी थी. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने नेपाल यात्रा को पसंद किया. हालांकि यह भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन चलाई गयी थी, लेकिन नेपाल का हवाई सफर इससे अलग होगा. आईआरसीटीसी का यह हवाई पैकेज चार रात और पांच दिन का होगा. इसके तहत पर्यटकों को काठमांडू और पोखरा जैसे धार्मिक और पर्यक स्‍थलों की सैर कराई जाएगी. यह हवाई यात्रा आठ अगस्‍त से शुरू हो रही है, जो 30 सितंबर तक चलेगी. इस पैकेज में हवाई सफर और स्‍थानीय ट्रांसपोर्ट शामिल होगा. इसके अलावा ब्रेकफास्‍ट और डिनर भी पैकेज के तहत यात्रियों को दिया जाएगा. लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर पैकेज बुक कर सकते हैं. ये होगा किराया अगर दो यात्री एक साथ पैकेज बुक कराते हैं तो प्रति व्‍यक्ति 43170 रुपये चुकाना होगा. अगर चार यात्री एक साथ बुक कराते हैं तो 42130 रुपये चुकाने होंगे. छह लोग एक साथ बुक कराने में 41285 रुपये और 10 लोग एक साथ बुक कराने में 39400 रुपये चुकाने होंगे. वयस्‍क तीन लोग एक रूम शेयर करते हैं तो 38815 रुपये देने होंगे. पांच से 11 वर्ष तक बच्‍चे का 30365 होगा, इसमें बच्‍चे का अलग बेड शामिल होगा. वहीं, इस उम्र के बच्‍चे का बगैर बेड किराया 26015 रुपये होगा. भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन के पैकेज में भी नेपाल शामिल भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन के सफर में नेपाल भी शामिल है. यह ट्रेन अयोध्‍या होते हुए नेपाल जाती है. चूंकि यह ट्रेन श्री रामायण यात्रा ट्रेन है, इसलिए भगवान राम से संबंधित स्‍थान जनकपुर गयी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railway news, IrctcFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 12:06 IST