वैष्‍णो देवी के दर्शन के बाद ट्रेन से जा सकेंगे श्रीनगर यहां से मिलेगी ट्रेन

अब वो दिन दूर नहीं जब श्रद्धालु कटड़ा से ट्रेन पकड़ कर श्रीनगर की सैर कर सकेंगे. इस तरह माता के दर्शन भी होंगे और कश्‍मीर की घाटियों को लुत्‍फ भी उठा सकेंगे.

वैष्‍णो देवी के दर्शन के बाद ट्रेन से जा सकेंगे श्रीनगर यहां से मिलेगी ट्रेन
Katra to Srinagar train route. देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु ट्रेन से माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने जाते हैं और दर्शन कर लौट आते हैं. इनमें से काफी श्रद्धालु ऐसे भी होते हैं, जो यहां तक आने के बाद श्रीनगर घूमना चाहते हैं, आवागमन की उचित व्‍यवस्‍था न होने के कारण यहां से ही लौट जाते हैं. अब वो दिन दूर नहीं जब श्रद्धालु कटड़ा से ट्रेन पकड़ कर श्रीनगर की सैर कर सकेंगे. भारतीय रेलवे जम्मू-कश्मीर में यूएसबीआरएल परियोजना के तहत कटड़ा से श्रीनगर ट्रेन मार्ग से कनेक्‍ट कर रहा है. रेलवे बोर्ड के सदस्य इंफ्रास्ट्रक्चर अनिल कुमार खंडेलवाल ऊधमपुर–श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के श्रीनगर-संगलदान-कटरा सेक्शन का गहन और विस्तृत निरीक्षण किया. उन्होंने अपना निरीक्षण श्रीनगर छोर से संगलदान तक ट्रेन/निरीक्षण कार द्वारा शुरू किया. इसके बाद उन्होंने संगलदान से लेकर आगे कटड़ा तक मोटर ट्रॉली निरीक्षण किया. रास्ते में उन्होंने सवालकोट यार्ड और कटड़ा के पास सुरंग संख्या टी-33 में चल रहे शेष महत्वपूर्ण कार्यों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को सुरंग टी-33 के काम की बारीकी से निगरानी करने का निर्देश दिया. इस परियोजना को भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे चुनौतीपूर्ण रेलवे लाइन में से एक से माना जाता है, जो भूवैज्ञानिक जटिलताओं से भरे युवा हिमालय से होकर गुजरती है. रेलवे के अनुसार भारतीय रेल कश्मीर घाटी को शेष रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के और करीब पहुंच रही है. इसके जुड़ने के बाद कटड़ा से श्रीनगर तक ट्रेन से सफर किया जा सकेगा. Tags: Indian railway, Indian Railway news, Mata Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 09:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed