100 रुपये का कपड़ा 1400 में! तिरुपति में 10 साल तक चलता रहा ‘रेशम घोटाला’

तिरुपति देवस्थानम में रेशमी वस्त्र खरीद में बड़ा घोटाला सामने आया है. जांच में पता चला कि सप्लायर ने 10 साल तक असली रेशम की जगह पॉलिएस्टर कपड़ा भेजा और 100 रुपये की चीज़ 1,400 रुपये में बिल की.

100 रुपये का कपड़ा 1400 में! तिरुपति में 10 साल तक चलता रहा ‘रेशम घोटाला’