इस हरकत को देख CISF को हुआ शक बैग से निकली एक ऐसी चीज खुली रह गईं सबकी आंखे
इस हरकत को देख CISF को हुआ शक बैग से निकली एक ऐसी चीज खुली रह गईं सबकी आंखे
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इस विदेशी शख्स ने एक दो नहीं, बल्कि कई ऐसी हरकतें कीं, जिनकी वहज से सीआईएसएफ इंटेलीजेंस की निगाह उस पर टिक गईं. कुछ देर नजर रखने के बाद इस शख्स को चेक-इन एरिया में तलाशी के लिए रोका गया. और तलाशी के दौरान जो निकला... जानने के लिए लिए पढ़े आगे...
CISF: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री के बाहर दोपहर करीब एक बजे एक कार आकर रुकती है. इस कार से एक विदेशी शख्स बाहर निकलता है और एक-एक कर कार से बड़े-बड़े बैग निकाल कर बैगेज ट्रॉली में रखने लगता है. वहीं, कुछ ही दूरी पर खड़े सीआईएसएफ इंटेलीजेंस के एक प्रोफाइलर की नजर जैसे ही इस विदेश युवक पर पड़ती है, उसके माथे पर बल पड़ जाते हैं.
दरअसल, सीआईएसएफ इंटेलीजेंस प्रोफाइलर के माथे पर बल पड़ने की दो वजहें थीं, पहली – एक शख्स को पास एक दो नहीं, बल्कि छह-छह बड़े-बड़े बैग का होना और दूसरी – यह विदेशी शख्स इन बड़े-बड़े बैग्स को इतनी आसानी से उठा कर ट्रॉली में रख रहा था, मानो उसके अंदर कुछ भी न हो. इन्हीं दोनों वजहों के चलते सीआईएसएफ प्रोफाइलर ने इस विदेशी शख्स का पीछा करना शुरू कर दिया. यह भी पढ़ें: द्वारका में हुई दिल्ली पुलिस की घेरेबंदी, उज्बेकी युवती के साथ पकड़ में आए 8 युवक, राज खुला तो पैरों तले खिसकी जमीन… द्वारका इलाके में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में उजबेकिस्तान मूल की एक युवती के साथ आठ युवकों को भी हिरासत में लिया है. एफआरआरओ ऑफिस के मदद से इन सभी पर कार्रवाई की तैयारी है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
इस तरह पुख्ता हुआ सीआईएसएफ का शक
सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सभी बैग्स को ट्रॉली में रखने के बाद यह शख्स एक-एक कर टर्मिनल थ्री के कई इंट्री गेट के सामने से गुजरा. सभी गेट्स का मुआयना करने के बाद यह विदेशी शख्स एक ऐसी इंट्री गेट के बाहर लगी लाइन में खड़ा हो गया, जिसमें सबसे अधिक भीड़ थी. इस विदेशी शख्स की यह हरकत सामान्य नहीं थी. सामान्यतय: मुसाफिर उस गेट को प्राथमिकता देते हैं, जहां पर यात्रियों की संख्या सबसे कम होती है. बस यही पर सीआईएसएफ के प्रोफाइलर का शक यकीन में बदल गया. यह भी पढ़ें: अजीब थीं विदेशी शख्स की हरकतें, शक होने पर CISF ने खुलवाया बैग, अंदर से निकली ऐसी चीज, फटी रह गईं सबकी आंखें… दिल्ली एयरपोर्ट में दाखिल होने के साथ इस विदेशी शख्स पर सीआईएसएफ इंटेलीजेंस प्रोफाइलर्स की आंखे टिक गईं थी. शक पुख्ता होने के बाद जब विदेशी नागरिक के बैग की तलाशी ली गई, तो उसके भीतर से ऐसी चीज निकली, जिसे देखकर सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
हिरासत में ले शुरू हुआ तलाशी का सिलसिला
सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शक के आधार पर इस विदेशी शख्स को चेक-इन एरिया में ही इंटरसेप्ट कर लिया गया. जिसके बाद, तलाशी का सिलसिला शुरू हुआ. एक-एक कर सभी छह बैग खोले गए. इन बैग के अंदर से जो चीज बाहर निकली, उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी. दरअसल, उसके सभी छह बैग में सिर्फ और सिर्फ तरह-तरह की दवाएं भरी हुई थीं. जब इन दवाओं के बाबत इस विदेशी शख्स को दस्तावेज मांगे गए तो यह विदेशी शख्स किसी भी तरह के दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा. यह भी पढ़ें: महिला के साथ एयरपोर्ट में हुआ दाखिल, CISF को चकमा देने की थी साजिश, अचानक पलटा पूरा खेल, भारी पड़ गई होशियारी… आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस शख्स की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी जसकरण बंथ के रूप में की है. एयरपोर्ट पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स के साथ आई महिला कौन थी और यह किस इरादे से टर्मिनल में दाखिल हुआ था, जानने के लिए क्लिक करें.
पूछताछ के दौरान इस शख्स ने किया यह खुलासा
सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान इस शख्स की पहचान जोसेफ अमर अमरते के रूप में हुई. जोसेफ मूल रूप से घाना का नागरिक है. वह अमीरात एयरलाइन की फ्लाइट EK-517 से दुबई के लिए रवाना होने वाला था. दुबई से उसे वह अक्करा (घाना) के लिए रवाना होने वाला था. इसके कब्जे से पकड़ी गई दवाओं की कीमत करीब 85 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं सीआईएसएफ ने घाना मूल के जोसेफ को कस्टम के हवाले कर दिया है. वहीं, कस्टम इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Customs, Delhi airport, IGI airportFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 07:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed