अमीरी ऐसी कि उड़ाते फिरते थे लाखों रुपए रईसी का राज जान पुलिस भी हुई भौचक्‍की

Delhi Police News: दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किए गए चार युवकों की रईसी का राज पता चलने के बाद पुलिस भी भौचक्‍की रह गई. इनके कब्‍जे से करीब 17 लाख रुपए के नोट बरामद किए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें आगे...

अमीरी ऐसी कि उड़ाते फिरते थे लाखों रुपए रईसी का राज जान पुलिस भी हुई भौचक्‍की
Crime News: कुछ वक्‍त पहले तक दो वक्‍त की रोटियों के भी लाले थे, अचानक इतनी रईसी आ गई कि दोनों हाथ से रुपए लुटाने लगे. आलम कुछ ऐसा हो गया कि मिनटों में लाखों रुपए खर्च कर देते, फिर भी दिल में ‘बस इतना ही’ की कसक रह जाती. बड़े-बड़े होटलों में पार्टी, मौजमस्‍ती के लिए महंगी गाड़ियां, रोजाना नए-नए महंगे मोबाइल, टॉप ब्रांड के कपड़े अब यह सब इनको आम लगने लगा था. इनको जानने वाला हर कोई यह जानने को बेकरार था कि था कि ऐसी कौन सी लॉटरी लग गई कि भाई लोग इतना अमीर हो गए. वहीं, जब इनकी अमीरी की राज खुला तो आस-पास के लोग तो छोड़िए दिल्‍ली पुलिस भी भौचक्‍की रह गई. दरअसल, आउटर नार्थ डिस्ट्रिक्‍ट पुलिस के स्‍पेशल स्‍टाफ को सीक्रेट इनपुट मिला था कि नया बांस गांव स्थित एसडीएम ऑडिस के पास कुछ बड़ा होने वाला है. इनपुट मिलते ही इंस्‍पेक्‍टर पवन कुमार की लीडरशिप में सब इंस्‍पेक्‍टर राकेश कुमार, हेडकॉन्‍स्‍टेबल दीपक, हेडकॉन्‍स्‍टेबल सुधीर और हेडकॉन्‍स्‍टेबल आशुतोष को मौके के लिए रवाना कर दिया गया. कुछ मिनटों के अंतराल के बाद दिल्‍ली पुलिस की टीम मौके पर थी. यह भी पढ़ें: ₹100000 में हुई थी किस्‍मत की डील, बैंकॉक में खेला जाना था पूरा खेल, लेकिन गोंद के कतरों ने बदल दिया पूरा पांसा. .. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गोंद के कतरों की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहली गिरफ्तारी आईजीआई एयरपोर्ट से हुई है, जबकि दूसरी गिरफ्तारी अमृतसर से की गई है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. सच्‍चाई जान भौचक्‍की रह गई दिल्‍ली पुलिस सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने रेड के बाद बस स्‍टैंड के करीब से विकास भारद्वाज नामक एक शख्‍स को हिरासत में लिया गया. इस शख्‍स के कब्‍जे से बरामद किए गए बैग की तलाशी ली गई तो उसके भीतर से 500 रुपए के 399 नोट बरामद किए गए थे. जब पुलिस ने इन रुपयों से जुड़े राज की पड़ताल की तो सच्‍चाई जान वह भी भौचक्‍की रह गई. जांच में पता चला कि विकास के कब्‍जे से बरामद 500 रुपए के सभी नोट जाली हैं. पूछताछ में पता चला कि ये जाली नोट उसे गोंडा (उत्‍तर प्रदेश) के करनैलगंज में रहने वाले सत्‍यम सिंह ने मुहैया कराया था. यह भी पढ़ें: दिल्‍ली के लिए टेकऑफ हुई थी फ्लाइट, बीच रास्‍ते हाईजैक कर लाया गया लखनऊ, हाईजैकर्स की डिमांड- राम मंदिर… लखनऊ से दिल्‍ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचती, इससे पहले उसके हाईजैक की खबर ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया. वहीं, राम मंदिर से जुड़ी हाईजैकर की मांग जानने के लिए सिक्‍योरिटी एजेंसीज के हाथ पैर फूल गए. क्‍या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. सीमापार से नहीं गाजियाबाद से आया था सप्राइज जिसके बाद, स्‍पेशल स्‍टाफ ने विकास की निशानदेही पर सत्‍यम को और फिर सत्‍यम की निशानदेही पर गोंडा के तरबगंज से सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी में इनके कब्‍जे से 20 हजार रुपए कीमत के जाली नोट बरामद किए गए. विकास, सत्‍यम और सचिन से पूछताछ के बाद जो राज सामने आया, उसे जानने के लिए स्‍पेशल स्‍टाफ की टीम को नया और बड़ा झटका मिला. दरअसल, इन जाली नोट पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश या किसी अन्‍य देश की सीमा पार कर नहीं आया गया था, बल्कि इन्‍हें गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी में तैनात किया जा रहा था. यह भी पढ़ें: खुद को समझ रहे थे बड़का होशियार, नीले रंग ने कर दिया ऐसा खेल, फड़फड़ाकर बाहर आया ₹80 लाख का ‘राज’… सिक्‍योरिटी एजेंसीज को चकमा देने के लिए क्रिमिनल्‍स ने महीनों मेहनत करने के बाद एक प्‍लान तैयार किया था. इस प्‍लान को एग्जिक्‍यूट करने से पहले क्रिमनल्‍स को पूरा भरोसा था कि इस बार कुछ भी हो जाए, लेकिन वह एयर इंटेलिजेंस यूनिट के हाथ नहीं आएगे. लेकिन, नीले रंग ने कैसे पूरा खेल पलट दिया… जानने के लिए क्लिक करें. बरामद किया गया नकली नोटों का जखीरा उन्‍होंने बताया कि तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने खोड़ा कालोनी में छापेमारी कर अनुराग शर्मा नामक शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया. अनुराग शर्मा वहीं शख्‍स है, जो तीनों के लिए जाली नोट अपने घर में प्रिंट करता था. पुलिस ने इनके कब्‍जे से 2.4 लाख कीमत के जाली नोट बरामद किए गए. इसके अलावा, ए-4 साइज शीट के दो बंडल बरामद किए, जिनमें 500 रुपए के नोट प्रिंट किए गए थे. प्रिंट किए गए इन शीट्स की कीमत करीब ₹12,42,000 के बराबर थे. इसके अलावा, मौके से रुपए प्रिंट करने में इस्‍तेमाल होने वाले कई इक्‍युपमेंट बरामद किए गए हैं. Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police, Fake Currency Thug Arrested, Ghaziabad News, Gonda newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 12:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed