एक ही ट्रेन में नकली और असली टीटीई! यात्रियों से कर रहा था अवैध वसूली खुल पोल

Samastipur Railway News:समस्तीपुर मंडल में हर्षवर्धन भारद्वाज उर्फ चुलबुल ने फर्जी टिकट जांच कर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा था. गाड़ी संख्या 17006 से बरौनी गए टिकट निरीक्षक जब वापसी में थे, उसी दौरान उन्हें यात्रियों से शिकायत मिली कि गाड़ी संख्या 12578 के सामान्य कोच में एक अनजान व्यक्ति टिकट चेक कर रहा है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टिकट निरीक्षक तुरंत संबंधित कोच में पहुंचे.RPF ने समस्तीपुर स्टेशन पर पकड़ा और GRP को सौंपा. रेल प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की.

एक ही ट्रेन में नकली और असली टीटीई! यात्रियों से कर रहा था अवैध वसूली खुल पोल