विवाद से बचना है तो रेंट एग्रीमेंट नहीं मकान मालिक बनवाएं ये डॉक्यूमेंट
विवाद से बचना है तो रेंट एग्रीमेंट नहीं मकान मालिक बनवाएं ये डॉक्यूमेंट
Rent Agreement vs Lease & License : किरायेदारों के साथ प्रॉपर्टी विवाद से बचना है तो मकान मालिकों को अब रेंट एग्रीमेंट से आगे का सोचना होगा. लीज एंड लाइसेंस बनवाना रेंट एग्रीमेंट से कहीं ज्यादा पुख्ता काम है. यह पेपर कैसे और कहां से बनता है इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं.
हाइलाइट्स किरायेदार के लिए ज्यादातर लोग रेंट एग्रीमेंट ही बनवाते हैं. इसमें मकान मालिक का हित ज्यादा सुरक्षित नहीं बन पाता. इसके बजाय लीज एंड लाइसेंस ज्यादा अच्छा डॉक्यूमेंट है.
नई दिल्ली. दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में आपको अक्सर मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद की खबरें सुनाई देती हैं. आजकल बहुत से लोग प्रॉपर्टी इस मकसद से भी खरीदते हैं कि इसे किराये पर चढ़ाकर रेगुलर इनकम का जरिया बनाएंगे. अगर में अगर मकान मालिक किसी दूसरे शहर में रहता है तो प्रॉपर्टी के साथ विवाद होने की आशंका और बढ़ जाती है. दूसरी बात ये है कि ज्यादातर मकान मालिकों को यही लगता है कि रेंट एग्रीमेंट बनवाकर संपत्ति पर उनका मालिकाना हक सुरक्षित हो गया और किरायेदार कोई विवाद नहीं खड़ा कर सकेगा. लेकिन, हम आपको बताना चाहते हैं कि ऐसे किसी विवाद से बचने के लिए आप रेंट एग्रीमेंट के बजाए दूसरा डॉक्यूमेंट बनवाएं जिससे आपका मालिकाना हक और सुरक्षित हो जाएगा.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं ‘लीज एंड लाइसेंस’ की. यह डॉक्यूमेंट एक मकान मालिक के हितों की पूरी तरह से रक्षा करने में सक्षम है. शहरों में बहुत से लोगों ने इस तरह के डॉक्यूमेंट बनवाने शुरू भी कर दिए हैं. यह डॉक्यूमेंट ऐसे प्रावधान रखता है जिससे किरायेदार को संपत्ति पर किसी भी तरह का हक जमाने का मौका नहीं मिलता है. ऐसा भी नहीं है कि इसे बनवाना कोई मुश्किल काम है. यह पेपर भी रेंट एग्रीमेंट या किरायेनामे की तरह ही आसानी से बन जाता है. प्रॉपर्टी मामलों के जानकार प्रदीप मिश्रा ने इसे बनवाने का पूरा तरीका बताया है.
ये भी पढ़ें – शेख हसीना ने तोड़ दिया बांग्लादेश का हसीन सपना! थम गई इकनॉमी, कैसे पूरा होगा 2026 का लक्ष्य
रेंट एग्रीमेंट से क्या है अलग
प्रदीप मिश्रा का कहना है कि वैसे तो यह पेपर भी रेंट एग्रीमेंट की तरह ही होता है, बस इसमें कुछ क्लाज बदल दिए जाते हैं. रेंट एग्रीमेंट ज्यादातर रिहायशी इलाकों या प्रॉपर्टी के लिए बनाया जाता है. इसकी अवधि 11 महीने की ही होती है. लीज एग्रीमेंट की बात करें तो यह 12 महीने से ज्यादा की अवधि के लिए भी बनवाया जा सकता है. यह पेपर आवासीय और कॉमर्शियल दोनों ही तरह की प्रॉपर्टी के काम आता है, जबकि इसकी अवधि 10 दिन से लेकर 10 साल तक हो सकती है. यह डॉक्यूमेंट आप सिर्फ स्टांप पेपर पर नोटरी के जरिये तैयार करा सकते हैं. हालांकि, 10 या 12 साल से ज्यादा समय के लिए आपको लीज एग्रीमेंट बनवाना है तो उसे कोर्ट में रजिस्टर्ड भी कराना पड़ेगा.
सुरक्षित हो जाता है मकान मालिक का हित
आप लीज एग्रीमेंट बनवाते हैं या फिर लीज एंड लाइसेंस, ये दोनों ही डॉक्यूमेंट पूरी तरह मकान मालिक के हितों को सुरक्षित करने के लिए होते हैं. इसमें स्पष्ट रूप से लिखा होता है कि यह प्रॉपर्टी अमुक किरायेदार को रिहायशी अथवा कॉमर्शियल यूज के लिए दी जा रही है, जिसकी अवधि 10 दिन से लेकर 10 साल तक हो सकती है. लीज एंड लाइसेंस में साफ तौर पर मकान मालिक को ‘लाइसेंसर’ और किरायेदार को ‘लाइसेंसी’ के नाम से दर्ज किया जाता है.
लीज एंड लाइसेंस क्यों है बेहतर लीज एंड लाइसेंस को 10 दिन से लेकर 10 साल की अवधि तक के लिए बनवाया जा सकता है. इसमें साफ लिखा होता है कि किरायेदार संपत्ति पर किसी भी रूप में हक नहीं जमाएगा और न ही अधिकार मांगेगा. लीज करने वाले किसी भी पक्ष की मौत होने पर उनके उत्तराधिकारी इसे जारी रख सकते हैं. रेंट एग्रीमेंट में ऐसा नहीं होता. प्रॉपर्टी पर किरायेदार कब्जा कर भी लेता है तो उसे कानूनी रूप से कोई अधिकार नहीं रहेगा.
Tags: Business news, Property, Property disputeFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 18:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed