तुशिल की ताकत देख रही दुनिया समुद्री लुटेरों के गढ़ में करेगा अभ्यास

INS TUSHIL : तीन साल से ज्यादा से चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध के चलते माना जा रहा था कि INS तुशिल की डिलिवरी में देरी हो सकती है लेकिन रूस ने अपनी दोस्ती निभाई. अब यह पूरी दुनिया में अपनी ताकत को ट्रेलर दिखा रही है. मिशन डिपलॉयमेंट के तहत एंटी पायरेसी ऑपरेशन में यह तैनात किया जाएगा.

तुशिल की ताकत देख रही दुनिया समुद्री लुटेरों के गढ़ में करेगा अभ्यास