अयोध्‍या सहित देशभर में जमीनें खरीद रहा ये समूह यूपी के 2 और शहरों पर जोर

Property Market : देश में प्रॉपर्टी में जारी तेजी का फायदा उठाने के लिए तमाम कंपनियों ने नए-नए प्रोजेक्‍ट लांच करने की तैयारी कर ली है. इस कड़ी में मुंबई का अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप देश के 6 शहरों में जमीनें खरीदने की प्‍लानिंग कर रहा है.

अयोध्‍या सहित देशभर में जमीनें खरीद रहा ये समूह यूपी के 2 और शहरों पर जोर
हाइलाइट्स अभिनंदन लोढ़ा समूह ने 6 शहरों पर फोकस किया है. इसमें से 2 शहर यूपी के हैं और दोनों धार्मिक नगरी है. समूह ने मार्च तक 1800 करोड़ रुपये निवेश का प्‍लान बनाया है. नई दिल्‍ली. देश में प्रॉपर्टी मार्केट अभी बूम पर है और रियल एस्‍टेट कंपनियां भी इसका पूरा फायदा उठाने की तैयारी में हैं. इस कड़ी में मुंबई के बड़े रियल एस्‍टेट समूह अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप ने देशभर में कई शहरों में जमीनें खरीदने की योजना बनाई है. समहू इसके लिए 1250 करोड़ रुपये निवेश करने की तैयारी भी कर चुका है. पिछले दिनों इस समूह ने अयोध्‍या में भी जमीन का बड़ा हिस्‍सा खरीदा है और वहां एक प्रोजेक्‍ट भी शुरू किया है. कंपनी के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा ने कहा है कि हम ज्‍यादातर जमीनें ऐसे राज्‍य में खरीद रहे हैं, जहां पहले से समूह के प्रोजेक्‍ट चल रहे हैं. इसमें यूपी, महाराष्‍ट्र, गोवा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्‍य शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी का फोकस राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और गुजरात में भी जमीनें खरीदने पर है. इसके लिए हमने 1,250 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. ये भी पढ़ें – रेंट एग्रीमेंट नहीं मकान मालिक बनवाएं यह डॉक्‍यूमेंट, किले जैसी सुरक्षित हो जाएगी प्रॉपर्टी, नहीं रहेगा किरायेदार का हक क्‍या है कंपनी का प्‍लान अभिनंदन ने बताया कि दिसंबर, 2024 तक हमारा समूह करीब 60 लाख वर्गफीट में डेवलप किए प्रोजेक्‍ट को डिलीवर कर देगा. अगली तैयारी मार्च, 2025 तक 700 एकड़ जमीन पर और डेवलपमेंट पूरा करना है. इसके अलावा हमने 1,000 एकड़ का लैंड बैंक बनाने का भी लक्ष्‍य रखा है. इस तरह हमारी कंपनी ने चालू वित्‍तवर्ष के खत्‍म होने से पहले करीब 1,800 करोड़ रुपये निवेश करने का प्‍लान बना लिया है. 6 शहरों पर ज्‍यादा जोर जमीन खरीदने को लेकर समूह ने 6 शहरों पर खासा जोर दिया है. इसमें अमृतसर, मुंबई के पास खोपली, नागपुर, वाराणसी, शिमला और वृंदावन शामिल हैं, जहां अगले साल में कुछ प्रोजेक्‍ट लांच किए जाने हैं. समूह ने गोवा में अपना एक प्रोजेक्‍ट डिलीवर भी कर दिया है. भारत में जमीनों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अगर कोई व्‍यक्ति लंबे समय के लिए निवेश करता है तो यहां 20 से 25 फीसदी का रिटर्न कंपाउंड के साथ मिल सकता है. 48 लोकेशन पर शुरू करेंगे प्रोजेक्‍ट समूह के चेयरमैन ने कहा कि हमने देशभर में 48 लोकेशन पर नया प्रोजेक्‍ट डेवलप करने का प्‍लान बनाया है. इसके लिए मार्च, 2028 तक का लक्ष्‍य भी रखा है. इस कड़ी में न सिर्फ रिहायशी और कॉमर्शियल प्रोजेक्‍ट शामिल हैं, बल्कि समूह का प्‍लान 4 होटल बनाने का भी है. सिर्फ यूपी में ही 2027 तक 3,000 करोड़ का निवेश करेंगे. इस कड़ी में जनवरी, 2024 में ही अयोध्‍या में 1200 करोड़ का निवेश कर 75 एकड़ जमीन खरीदी थी. Tags: Business news, Property, Property investment, Property marketFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 15:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed