माइक्रोसॉफ्ट सर्वर हुआ ठीक पर कम नहीं हुईं मुसीबतें IndiGo का Plan-B तैयार

Microsoft Windows Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आउटेज को भले ही देर रात ठीक कर लिया गया हो, लेकिन इसका प्रभाव आज भी एयरपोर्ट पर देखा जा रहा है. फ्लाइट्स के डिले होने का सिलसिला आज भी जारी है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने अपना प्‍लान बी तैयार कर लिया है. विस्‍तृत खबर के लिए पढ़ें आगे...

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर हुआ ठीक पर कम नहीं हुईं मुसीबतें IndiGo का Plan-B तैयार
Microsoft Windows Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आउटरेज को शुक्रवार देर रात तक दुरुस्‍त कर लिया गया है. देर रात करीब करीब दो बजे इंडिगो की तरफ से जानकारी साझा की गई कि वैश्विक आउटेज के चलते उत्पन्न हुईं फ्लाइट ऑपरेशन संबंधी दिक्‍कतों को लगभग हल कर लिया गया है. हालांकि इस जानकारी में इंडिगो ने अपने यात्रियों को इस बात के लिए आगाह भी किया है कि उन्‍हें शनिवार और रविवार को फ्लाइट डिले और शेड्यूल में परिवर्तन का सामना करना पड़ सकता है. बात अभी यहीं पर खत्‍म नहीं होती है, फिलहाल समस्‍या उन यात्रियों के लिए भी खड़ी है, जिनकी फ्लाइट शुक्रवार और शनिवार को शेड्यूल्‍ड थीं और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आउटेज के चलते उन्‍हें रद्द कर दिया गया था. ऐसी फ्लाइट्स की संख्‍या 200 से अधिक थी. इन फ्लाइट्स से सफर करने वाले 25 हजार से अधिक यात्रियों के सामने अब बड़ी समस्‍या यह थी कि वह अपनी कैंसिल हुई फ्लाइट का रिफंड कहां से लें. चूंकि, सिस्‍टम पूरी तरह से ठप्‍प था, लिहाजा एयरलाइन स्‍टाफ के पास भी इसका कोई सही जवाब नहीं था. यह भी पढ़ें: Airport Diary: लगातार बेकाबू हुए हालात, टर्मिनल के अंदर-बाहर जारी थी जद्दोजहद, शाम 7 बजे जगी उम्‍मीद की किरण, लेकिन.. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आउरेज आने के बाद दिल्‍ली एयरपोर्ट से हालात समय के साथ बेकाबू हो चले थे. नकेवल एयरपेार्ट के बाहर, बल्कि एयरपोर्ट के अंदर मौजूद यात्री अलग अलग जद्दोजहद में फंसे हुए थे. ऐसी स्थिति में क्‍या थे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में हालात, जानने के लिए पढ़ें एयरपोर्ट डायरी . इंडिगो ने तैयार किया प्‍लान-बी अब तक जो यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए थे, वह एयरलाइन ग्राउंड स्‍टाफ से इस समस्‍या का समाधान जानना चाह रहे थे. वहीं, जो अब तक घर से एयरपोर्ट के लिए नहीं निकले थे, वह लगातार कॉल सेंटर में संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, आउटेज की वजह से एयरलाइन कॉल सेंटर से संपर्क करना भी टेढ़ी खीर हो चुका था. ऐसे में, परेशान यात्रियों ने सोशल मीडिया एकाउंट को एयरलाइंस तक पहुंचने का सहारा बनाया. वहीं रिफंड को लेकर बढ़ते सवालों का देखने के बाद इंडिगो ने यात्रियों के लिए प्‍लान बी तैयार किया है. यह भी पढ़ें: एक एक्‍शन ने 5 राज्‍यों में मचाई ‘खलबली’, विदेश में पनाह ले रहे लोग, तैयार हुआ नया ‘अरेस्‍ट’ प्‍लान.. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के एक प्‍लान से पंजाब, गुजरात, हरियाणा, महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल में एजेंटों के बीच भगदड़ का आलम है. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए कई एजेंट ने विदेश में पनाह ले ली है. इन एजेंट्स को गिरफ्तार करने के‍ लिए अब एक नया प्‍लान तैयार किया गया है. क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. यात्रियों को मिल रहे दो विकल्‍प इंडिगो के अनुसार, प्‍लान बी के तहत यात्रियों अपनी कैंसिल हुई फ्लाइट का रिफंड इनीशिएट कर सकते हैं. इसके अलावा, यात्री सुविधा के अनुसार अपनी फ्लाइट को एक बार फिर रिप्‍लान कर सकते हैं. प्‍लान बी पर जाने के लिए यात्रियों को https://www.goindigo.in/plan-b.html लिंक पर जाना होगा. यहां पर अपना पीएनआर और लास्‍ट नेम दर्ज करते ही फ्लाइट की जानकारी के साथ दो विकल्‍प आएंगे. जिसमें पहला विकल्‍प कैंसिल फ्लाइट और दूसरा विकल्‍प चेंज फ्लाइट का है. यात्री अपनी सुविधा के अनुसार अपना विकल्‍प चुन सकते हैं. Tags: Airport Diaries, Aviation News, Delhi airport, IGI airport, Indigo Airlines, Mumbai airportFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 10:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed