ऑर्डर किया मोबाइल बॉक्‍स खोलते के घबराया शख्‍स… दौड़ा-दौड़ा पहुंचा थाने

मुंबई पुलिस के मुताबिक 13 जुलाई को अमर ने अमेजन से टेक्नो फैंटम वी फोल्ड मोबाइल फोन ऑर्डर किया था. जिसके लिए उसने ऑर्डर बुक करते वक्‍त ही 54,999 रुपये का ऑनलाइन भुगतान भी कर दिया था.

ऑर्डर किया मोबाइल बॉक्‍स खोलते के घबराया शख्‍स… दौड़ा-दौड़ा पहुंचा थाने
हाइलाइट्स ई-कॉमर्स साइट से युवक ने फोन ऑर्डर किया था. दो दिन बाद घर पर पहुंचा अमेजन का बॉक्‍स. मुंबई पुलिस ने धोखाधाड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुंबई: देश में ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बीते एक दशक में तेजी से बढ़ा है. चाहे बड़े शहर हों या फिर गांव देहात, अब हर कोई महज कुछ बटन दबाकर अपनी मनपसंद चीजों को ऑनलाइन खरीदना पसंद करता है. अगर आप भी घर बैठे-बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करने के शौकीन हैं, तो जरा ये खबर एक बार जरूर पढ़ लें. मुंबई के एक शख्‍स ने ई-कॉमर्स साइट अमेज़न शॉपिंग एप के जरिए एक मोबाइल का ऑर्डर दिया. बॉक्‍स खोलने के बाद उसे जो मिला, उसे देखकर वो घबरा गया. उसने तुरंत थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवा दी है. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि अमर चव्हाण नामक शख्‍स ने अपनी ई-कॉमर्स एप से ऑनलाइन हाई-एंड मोबाइल फोन ऑर्डर किया था. और उसे कथित तौर पर आधा दर्जन चाय के कप मिले थे. इस मोबाइल की कीमत 54,999 रुपये है. दो दिन बाद जब ऑर्डर घर पर पहुंचा तो उस बॉक्‍स के अंदर उसे मोबाइल फोन नहीं बल्कि चार के कम मिले. यह युवक मुंबई में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) में एक डिप्टी इंजीनियर हैं. यह भी पढ़ें:- चीफ सेक्रेटरी का सौरव भारद्वाज को नहले पर दहला… मंत्री जी ने भेजा था नोटिस, दिया सिर घुमा देने वाला जवाब! पार्सल खोलते ही हो गया शॉक… पुलिस के मुताबिक 13 जुलाई को अमर ने अमेजन से टेक्नो फैंटम वी फोल्ड मोबाइल फोन ऑर्डर किया था. जिसके लिए उसने ऑर्डर बुक करते वक्‍त ही 54,999 रुपये का ऑनलाइन भुगतान भी कर दिया था. दो दिन बाद पार्सल आया. जब उन्होंने पार्सल खोला तो उन्हें छह चाय के कप मिले. शिकायत में बताया गया कि उसने अमेजन को संपर्क किया, लेकिन कोई सकारात्‍मक जवाब नहीं मिला. फिर अमेजन से जुड़ी सप्‍लायर फर्म को भी फोन मिलाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अज्ञात लोगों पर केस दर्ज… जब किसी ने उसकी मदद नहीं की तो युवक ने मुंबई के माहिम पुलिस थाने पहुंचकर इस संबंध में अपनी लिखित शिकायत दी. पुलिस के मुताबिक अमेजन और रिटेलर के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ कथित धोखाधड़ी के लिए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. Tags: Business news, Hindi news, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 22:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed