महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये पेट्रोल और डीजल भी सस्‍ता कहां लागू हुई योजना

Women Scheme : महाराष्‍ट्र सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. उप मुख्‍यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्‍य की महिलाओं को अब हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही मुंबई रीजन में पेट्रोल और डीजल के दाम भी सस्‍ते कर दिए हैं.

महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये पेट्रोल और डीजल भी सस्‍ता कहां लागू हुई योजना
हाइलाइट्स महाराष्‍ट्र सरकार ने चुनाव से ठीक पहले कई योजनाओं की घोषणा की है. राज्‍य की महिलाओं को जुलाई से हर महीने 1500 रुपये की मदद दी जाएगी. योजना में 21 साल से 60 साल की उम्र वाली महिलाएं अप्‍लाई कर सकती हैं. नई दिल्‍ली. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए महाराष्‍ट्र सरकार ने हर महीने 1500 रुपये देने का ऐलान किया है. महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को राज्‍य के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में ऐलान किया कि महिलाओं को जुलाई से हर महीने 1500 रुपये की मदद दी जाएगी. इस योजना का फायदा 21 से 60 साल की महिलाओं को मिलेगा. प्रदेश सरकार ने यह घोषणा राज्‍य में आने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की है. पवार ने विधानसभा में कहा, हम मुख्‍यमंत्री माझी लड़की बहिन (CM My Beloved Sister) योजना के तहत राज्‍य की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा करते हैं. यह स्‍कीम जुलाई 2024 से ही प्रभावी हो जाएगी. इस योजना में 21 साल से 60 साल की उम्र वाली महिलाएं अप्‍लाई कर सकती हैं. ये भी पढ़ें – दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्री ध्यान दें, कई फ्लाइट्स हैं कैंसल, पढ़ें पहले अलर्ट पेट्रोल-डीजल भी सस्‍ता उप मुख्‍यमंत्री ने राज्‍य के लोगों को राहत देते हुए डीजल पर टैक्‍स भी 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी कर दिया है. यह सुविधा मुंबई रीजन में रहने वालों को मिलेगी. इसका मतलब हुआ कि डीलज की कीमत में करीब 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती हो जाएगी. पेट्रोल पर भी टैक्‍स 26 से घटाकर 25 फीसदी कर दिया है और अब पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हो गया है. हर महीने 3 मुफ्त सिलेंडर महाराष्‍ट्र सरकार ने मुख्‍यमंत्री अन्‍नपूर्णा योजना के तहत योग्‍य परिवारों को हर महीने 3 गैस सिलेंडर देने की भी घोषणा की है. इसका फायदा राज्‍य के 52,16,412 परिवारों को मिलेगा. इसके अलावा संजय गांधी निराधार योजना और श्रवण बाल योजना के लाभार्थियों को अब 1 हजार की जगह 15 हजार रुपये मिलेंगे. Tags: Budget session, Business news, Petrol diesel pricesFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 16:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed