बिना निवेश कमा लिए 10300 करोड़ रुपये शेयर बाजार से किसे मिली ये रकम

Share Market Earning : आपको शेयर बाजार से मुनाफा कमाना है तो क्‍या करेंगे. इस सवाल का आसान सा जवाब है कि आपको निवेश करना होगा. लेकिन, कई कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने बाजार में बिना एक पैसे का निवेश किए ही हजारों करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया है. आखिर इस तरह की कमाई के पीछे क्‍या फंडा है, हम आपको पूरी बात से अवगत कराते हैं.

बिना निवेश कमा लिए 10300 करोड़ रुपये शेयर बाजार से किसे मिली ये रकम
हाइलाइट्स लिस्‍टेड कंपनियां अब टॉप कर्मचारियों को ईशॉप का विकल्‍प देती हैं. ईशॉप के जरिये उन्‍हें कंपनी की इक्विटी हिस्‍सेदारी मिल जाती है. कंपनियों के शेयर बाजार में अच्‍छे प्रदर्शन का लाभ इन्‍हें भी मिलता है. नई दिल्‍ली. शेयर बाजार से एक रुपये का भी मुनाफा कमाने के लिए आपको न सिर्फ अपना पैसा दांव पर लगाना पड़ता है, बल्कि उस पर जोखिम भी उठाना पड़ता है. लेकिन, कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्‍होंने बाजार में बिना एक पैसे का निवेश किए ही हजारों करोड़ रुपये कमा लिए. 30 अगस्‍त तक का ही आंकड़ा देखें तो ऐसे रिटर्न की रकम 10,300 करोड़ रुपये पहुंच गई है. आखिर यह पैसा किसे और क्‍यों मिला है. पूरा मामला जानकर आप भी कहेंगे, ये तो गजब हो गया. इकनॉमिक टाइम्‍स के अनुसार, देश की कई दिग्‍गज कंपनियां अपने एग्‍जीक्‍यूटिव और सीनियर मैनेजर्स को एम्‍पलॉयी स्‍टॉक ऑप्‍शन (Esops) का विकल्‍प देती हैं. कंपनियों की ओर से ईशॉप लेने वाले सीनियर कर्मचारियों को शेयर बाजार में आई तेजी का बंपर फायदा मिला है. पिछले दो वित्‍तवर्ष में देश की 12 बड़ी कंपनियों ने 9 करोड़ ईशॉप जारी किए हैं. ये भी पढ़ें – प्राइवेट एम्‍पलॉयी को बस 1000 रुपये पेंशन, डिमांड है 9000 की, आखिर कैसे पूरा होगा ये मुश्किल सफर? किस कंपनी ने बरसाया पैसा जैसा आपको बताया कि पिछले दो वित्‍तवर्ष के दौरानप इन्‍फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और भारती एयरटेल सहित देश की 12 बड़ी कंपनियों ने ईशॉप जारी किए थे. इन कंपनियों के स्‍टॉक में आई तेजी की वजह से शेयरों के भाव भी चढ़े और ईशॉप के रूप में जारी किए गए शेयर से शीर्ष अधिकारियों ने 10,300 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. क्‍या है ईशॉप बाजार में लिस्‍टेड कंपनियां अपने शीर्ष कर्मचारियों पुरस्‍कृत करने और अच्‍छे टैलेंट को अपने साथ बनाए रखने के लिए ईशॉप के जरिये इक्विटी की हिस्‍सेदारी देती हैं. ईशॉप डायरेक्‍ट के बिजनेस डेवलपमेंट हेड जलज सिन्‍हा का कहना है कि कंपनियों की ग्रोथ के साथ इसमें कर्मचारी को भी अपनी संपत्ति बढ़ाने का मौका मिलता है. टैलेंट को अपने साथ जोड़ने की प्रतिस्‍पर्धा के बीच ईशॉप का विकल्‍प काफी तेजी से बढ़ रहा है. सैकड़ों गुना का हो रहा फायदा रिपोर्ट में बताया गया है कि ईशॉप के जरिये वित्‍तवर्ष 2023 और 2024 में 26 करोड़ से लेकर 3,254 करोड़ रुपये तक का फंड तैयार किया जा चुका है. हालांकि, इसका वास्‍तविक आंकड़ा नहीं है कि ईशॉप से कितने रुपये अभी तक भुनाए गए अथवा बाजार से निकाले गए हैं. हालांकि, कुछ एक्‍सपर्ट का कहना है कि रेस्ट्रिक्‍टेड स्‍टॉक यूनिट और डिस्‍काउंट ऑप्‍शन जैसे टूल ने कंपनियों के एग्‍जीक्‍यूटिव की कमाई को करोड़ों में पहुंचा दिया है. Tags: Business news, Investment and return, Share marketFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 17:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed