4 दिन ऑफिस में पड़ी रही कर्मचारी की लाश बदबू भी इग्नोर करते रहे लोग
4 दिन ऑफिस में पड़ी रही कर्मचारी की लाश बदबू भी इग्नोर करते रहे लोग
दर्जनों कर्मचारियों से भरे ऑफिस में एक महिला कर्मी की मौत हो गई और 4 दिनों तक उसके शव को किसी ने नोटिस नहीं किया. उसका शव बदबू करने लगा तब भी लोगों को यही लगा कि सीवर की वजह से ऐसा हो रहा है. इस घटना ने हर किसी का दिल दहला दिया है.
हाइलाइट्स वेल्स फार्गो दुनिया की लीडिंग फाइनेंशियल कंपनी है. दुनियाभर में इस कंपनी के 7 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं. कंपनी में एक कर्मचारी की लाख 4 दिन तक पड़ी रही थी.
नई दिल्ली. जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा. यह खबर जितनी दुखदायी है, उतनी ही अविश्वसनीय भी. सोशल मीडिया पर इसकी खबर आते ही नेटिजंस भी भड़क उठे और लोगों ने कंपनी को भी जमकर कोसा. लोगों का कहना था कि आखिर कैसे-कैसे लोग ऑफिस में काम करते हैं, जहां एक कर्मचारी की मौत हो जाती है और 4 दिन तक कोई उसे नोटिस भी नहीं करता. हद तो तब हो गई जब ऑफिस में फैली बदबू को भी लोगों ने इग्नोर किया और इसे सीवर की बदबू मानते रहे.
आपको बता दें कि यह घटना किसी ऐरी-गैरी कंपनी में नहीं, बल्कि दुनिया की नामी कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) में पेश आई है. यह कंपनी दुनिया की दिग्गज फाइनेंशियल कंपनियों में गिनी जाती है, जो करीब 7 करोड़ ग्राहकों के 160 लाख करोड़ रुपये का एसेट संभालती है. इस कंपनी की एक कॉरपोरेट ब्रांच अमेरिका के एरिजोना स्थित टेम्पे क्षेत्र में है.
ये भी पढ़ें – भारत में दूसरी नहीं कोई ऐसी कंपनी, सरकार बेच रही हिस्सेदारी, आपके पास भी खरीदने का मौका
कब हुई घटना
पुलिस को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कंपनी में काम करने वाली 60 वर्षीय महिला कर्मचारी डेनिस प्रुधोमे 16 अगस्त को सुबह 7 बजे ऑफिस आई थी. तब इनकी मुलाकात कंपनी के कुछ कर्मचारियों से हुई थी. यह शुक्रवार का दिन था और इसके बाद किसी ने भी डेनिस को नहीं देखा. काम के दौरान ही डेनिस की उसकी डेस्क पर ही मौत हो गई.
3 दिन पड़ा रहा शव
ऑफिस में काम करने वाले सहकर्मियों का कहना था कि अगले दो दिन वीकेंड रहा और सोमवार को भी ऑफिस में छुट्टी थी. इसी कारण किसी का ध्यान डेनिस की ओर नहीं गया और उनका शव 3 दिन तक ऑफिस में ही पड़ा रहा. चौथे दिन यानी मंगलवार को जब लोग काम करने आए तो शव से आ रही बदबू को सीवर की गंध समझकर इग्नोर करते रहे. लोगों को लगा कि शायद डेनिस भी आज काम पर ऑफिस पहुंची हैं और अपनी डेस्क पर सो रही हैं.
गार्ड ने दी पुलिस को सूचना
मंगलवार शाम 4.55 बजे एक गार्ड की नजर डेनिस पर पड़ी तो उसने जगाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर गार्ड ने सीधे पुलिस को इसकी जानकारी दी. मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरुआती पड़ताल में किसी तरह के संदिग्ध मामले की जानकारी नहीं मिली है. यह एक सामान्य मौत का मामला है.
भड़क उठा लोगों का गुस्सा
घटना को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा, यह दिखाता है कि कॉरपोरेट्स अपने कर्मचारियों का कितना ख्याल रखते हैं. एक अन्य यूजर ने कंपनी पर तंज कसा, ‘आखिर कैसे 4 दिन तक शव को किसी ने नोटिस नहीं किया, जबकि उससे बदबू आनी भी शुरू हो गई.’ हालांकि, पूरी घटना पर कंपनी ने अपनी ओर से बयान जारी किया और कहा कि हम इस मामले से काफी दुखी हैं और पीडि़त परिवार के साथ हैं. जिस महिला की मौत हुई है, उसकी डेस्क काफी कोने में थी, जहां अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता. यही कारण है कि लोगों ने इस बात को नोटिस नहीं किया.
Tags: America News, Business newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 15:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed