क्या भविष्य में देखने को नहीं मिलेंगे हाथी 8 साल में 7518 हाथियों की हुई मौत

देश के पहले DNA-आधारित हाथी सर्वे से पता चला है कि पिछले 8 साल में भारत में हाथियों की संख्या 29,964 से घटकर 22,446 हो गई है. इस गिरावट के मुख्य कारण वनों का सिकुड़ना, निवास स्थान का टुकड़े-टुकड़े होना और मानव-संपर्क में वृद्धि है, जबकि हाथियों के शिकार में कमी आई है.

क्या भविष्य में देखने को नहीं मिलेंगे हाथी 8 साल में 7518 हाथियों की हुई मौत