भारत बनेगा AI हब एक मंच पर साथ आए रिलायंस और Nvidia

Nvidia AI Summit 2024 Live : भारत को एआई तकनी का हब बनाने के लिए आज मुंबई के जियो कन्‍वेंशन सेंटर में एआई समिट इंडिया की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और Nvidia के फाउंडर एवं सीईओ जेनसेन हांग अपना नजरिया पेश करेंगे.

भारत बनेगा AI हब एक मंच पर साथ आए रिलायंस और Nvidia
नई दिल्‍ली. भारत एक बार फिर दुनिया में छाने को तैयार है. इस बार नए जमाने की टेक्‍नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) में भारत दुनिया की अगुवाई करने की तैयारी कर रहा है. भारत को इस तकनीक का महारथी बनाने के लिए रिलायंस इंडस्‍ट्रीज और दुनिया की दिग्‍गज तकनीकी कंपनी Nvidia ने हाथ मिलाया है. भारत में एआई हब बनाने के लिए गुरुवार को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और Nvidia के फाउंडर एवं सीईओ जेनसेन हांग एआई समिट इंडिया (Nvidia AI Summit India) को संयुक्‍त रूप से संबोधित करेंगे. मुंबई स्थित जियो वर्ल्‍ड कन्‍वेंशन सेंटर में होने वाले इस सम्‍मेलन में तकनीक जगत की अन्‍य हस्तियां भी मौजूद रहेंगी. इस मौके पर बदलते उद्योग जगत में एआई के रोल को पर चर्चा होगी. साथ ही कैसे भारत ग्‍लोबल एआई लीडर के तौर पर उभर रहा है, इस पर भी रोशनी डाली जाएगी. आपको बता दें कि अगस्‍त में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने देश में नेशनल एआई इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलप करने की बात कही थी. इसके तहत गुजरात के जामनगर में एआई-रेडी डाटा सेंटर बनाने का भी ऐलान किया था. Tags: Artificial Intelligence, Business news, Mukesh ambani, Reliance industriesFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 10:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed