अमित शाह के घर रात में महायुति की बैठक पर नहीं ही आए शिंदे ये क्या हो रहा

Maharashtra Chunav News: अमित शाह केघर महायुति की बुधवार रात को सीट बंटवारे को लेकर एक बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा, शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवारी वाली एनसीपी को शामिल होना था. मगर एकनाथ शिंदे इसमें नहीं आए.

अमित शाह के घर रात में महायुति की बैठक पर नहीं ही आए शिंदे ये क्या हो रहा
मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव जितना नजदीक आ रहा, सियासी हलचल उतनी ही तेज होती जा रही है. महायुति हो या महाविकास अघाड़ी मामला दोनों तरफ फंसा नजर आ रहा है. यही वजह है कि सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है. अमित शाह के घर बुधवार को महायुति की बैठक थी. इसमें भाजपा और अजित पवार की एनसीपी की शामिल हुई, मगर एकनाथ शिंदे न खुद गए और नही अपने किसी नेता को भेजा. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि क्या महायुति में सबकुछ सच में ठीक चल रहा है? दरअसल, सूत्रों का दावा है कि महायुति में कुछ सीटों पर पेच फंसा है. सीटों के बंटवारे पर फंसे पेच को सुलझाने की कोशिश हो रही है. इसके लिए अमित शाह घर पर बुधवार रात को महायुति की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी की ओर से प्रफुल्ल पटेल और सुनील तरकर दिल्ली पहुंचे थे. मगर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अमित शाह के घर वाली बैठक में शामिल नहीं हुए. अमित शाह के घर बैठक में नहीं गए शिंदे सूत्रों का दावा है कि एकनाथ शिंदे को भी इस बैठक में शामिल होना था, मगर वह आखिरकार नहीं ही गए. उनकी पार्टी की ओर से भी उस बैठक में कोई नहीं पहुंचा. महाराष्ट्र में सीटों के बटवारे को लेकर बीजेपी आलाकमान के साथ एकनाथ शिंदे की मीटिंग होनी थी. मगर वह नहीं पहुंच पाये. बुधवार को सीएम एकनाथ शिंदे कामख्या मंदिर के दर्शन के बाद सीधे कोंकण गये, जहां नारायण राणे के बेटे निलेश का शिवसेना में प्रवेश हुआ. उसके बाद उनको दिल्ली जाना था लेकिन दिल्ली जाने की बजाय वह सीधे मुंबई पहुंच गए. आज अमित शाह से मिलेंगे शिंदे हालांकि, वह कल की मीटिंग में क्यों नहीं गए, इसके कारण का पता नहीं चल पाया है. मगर एकनाथ शिंदे आज यानी गुरुवार को  सीट शेयरिंग की मीटिंग के लिए दिल्ली आ रहे हैं. एकनाथ शिंदे आज अमित शाह से मिलेंगे. महायुति के तीनों नेता आज अमित शाह के घर मौजूद रहेंगे और सीट शेयरिंग पर करेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा भी होंगे. अभी कितनी सीटों पर पेच? दरअसल, तीनो पार्टियों यानी भाजपा, शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी की तरफ से अब तक 182 सीटों का ऐलान हो चुका है. अभी 106 सीटें बची हैं, जिन पर आज चर्चा होगी और फिर उसके बाद अमित शाह की मौजूदगी में आखिरी मुहर लगेगी. दिल्ली वाली बैठक के बाद ही महायुति में औपचारिक सीट बटवारे का ऐलान हो सकता है. सूत्रों का दावा है कि शिंदे कुछ सीटों को लेकर महायुति में नाराज हैं. Tags: Amit shah, Eknath Shinde, Maharashtra election 2024, Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 10:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed