धर्म की आड़ में महापाप महंत का काला चेहरा उजागर कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा
धर्म की आड़ में महापाप महंत का काला चेहरा उजागर कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा
Madhepura News: वर्ष 2012 में महंत से जान-पहचान, फिर नाबालिग पर डाली गंदी नजर और 2014 में छोड़ गया महापाप का सबूत...अब 11 साल बाद केस में मिल गई सजा. मधेपुरा में नाबालिग से यौन शोषण मामले की कहानी चौंकाने वाली है क्योंकि यह गंदा काम धर्म की आड़ लेकर किया गया था. मधेपुरा में शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण करने वाले कथित महंत को मधेपुरा कोर्ट ने उम्रकैद और एक लाख रुपये का अर्थदंड सुनाया है. धर्म की आड़ में मासूम की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले इस पाखंडी बाबा का अब सलाखों के पीछे रहेगा. जानिये पूरा मामला क्या है.