आतंकी हमले से रुका था ओएनजीसी का प्रोजेक्‍ट 53 महीने बाद फिर होगी शुरुआत

New LNG Project : देश की सरकारी कंपनी ओएनजीसी और अन्‍य कंपनियों ने मिलकर अफ्रीकी देश मोजाम्बिक में एलएनजी प्रोजेक्‍ट शुरू किया था. 21 अरब डॉलर के इस प्रोजेक्‍ट में भारत के अलावा अन्‍य देशों की कंपनियों की भी बड़ी हिस्‍सेदारी है. यह प्रोजेक्‍ट 53 महीने से बंद था, जो अब दोबारा शुरू हो रहा है.

आतंकी हमले से रुका था ओएनजीसी का प्रोजेक्‍ट 53 महीने बाद फिर होगी शुरुआत