18 से 20 सितम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान बच्चे पीएंगे दो बूंद जिंदगी की
18 से 20 सितम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान बच्चे पीएंगे दो बूंद जिंदगी की
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जौड़ामाजरा ने आगे बताया कि 12 जिलों में 18 सितम्बर, 2022 को बूथ गतिविधियां और 19 सितम्बर और 20 सितम्बर को घर-घर जाकर बूंदें पिलाईं जाएंगी. इस दौरान फैक्ट्रियों, ईंटों के भट्टों, झुग्गी-झौंपड़ियों, बस स्टैंड, निर्माणाधीन स्थानों और रेलवे स्टेशन पर मौजूद गरीबी रेखा से नीचे परिवारों और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में भी इस मुहिम के तहत विशेष ध्यान दिया जायेगा.
चंडीगढ़. पंजाब में 18 से 20 सितंबर तक विशेष पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. जिसमें 14 लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दवा (Polio Drops) पिलाई जाएगी. राज्य में सीएम भगवंत मान की सरकार बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति संजीदगी से काम कर रही है जो कि सरकार का लक्ष्य भी है. लिहाजा पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि एसएनआईडी पल्स पोलियो मुहिम की शुरुआत के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. इस मुहिम के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 11,865 टीमों का गठन किया गया है.
जौड़ामाजरा ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत 18 सितम्बर से 20 सितम्बर तक पल्स पोलियो मुहिम के तहत 0 से 5 साल तक के 1,483,072 बच्चों को पोलियो वैक्सीन (Polio Vaccine) की बूंदें पिलाई जाएंगी. अलग-अलग अधिकारियों और लोगों की सहूलियत वाली स्टेट टास्क फोर्स की वर्चुअल ढंग से हुई मीटिंग में मुहिम के सुचारू अमल सम्बन्धी तैयारियों का मूल्यांकन किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह मुहिम पंजाब के 12 जिलों अमृतसर, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, एस. बी. एस. नगर, पठानकोट, पटियाला और तरन तारन में चलाई जायेगी.
इस बारे में जानकारी देते हुये जौड़ामाजरा ने आगे बताया कि 12 जिलों में 18 सितम्बर, 2022 को बूथ गतिविधियां और 19 सितम्बर और 20 सितम्बर को घर-घर जाकर बूंदें पिलाईं जाएंगी. इस दौरान फैक्ट्रियों, ईंटों के भट्टों, झुग्गी-झौंपड़ियों, बस स्टैंड, निर्माणाधीन स्थानों और रेलवे स्टेशन पर मौजूद गरीबी रेखा से नीचे परिवारों और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में भी इस मुहिम के तहत विशेष ध्यान दिया जायेगा.
इन टीमों का नेतृत्व 1186 सुपरवाइजर करेंगे और इसकी समूची निगरानी राज्य स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ से जायेगी और वे खुद इस मुहिम पर विशेष नजर रखेंगे. जौड़ामाजरा ने कहा कि चाहे भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से 27 मार्च, 2014 को पोलियो मुक्त (Polio Free) घोषित किया गया था अभी लेकिन अभी भी पड़ोसी मुल्कों से पोलियो वायरस (Polio Virus) फैलने का खतरा है, जहां अभी भी इस बीमारी के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को इस बीमारी से बचाने के लिए पल्स पोलियो टीकाकरण प्रोग्राम को प्रभावशाली ढंग से लागू करना बहुत जरूरी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, Polio, Punjab newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 19:04 IST