पूरी दुनिया को चाहिए भारत की सर्विस तभी तो 15 साल में सबसे ज्यादा है डिमांड
Service PMI : भारत का सर्विस सेक्टर अगस्त में तेज उछाल के साथ 17 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अगस्त में सर्विस सेक्टर का पीएमआई 63 के करीब पहुंच गया है.
