हर साल कटता सपना हर हाल में चलता स्कूलकोसी में घूमता-फिरता शिक्षा तंत्र!
हर साल कटता सपना हर हाल में चलता स्कूलकोसी में घूमता-फिरता शिक्षा तंत्र!
Supaul News: सुपौल के कोसी क्षेत्र में शिक्षा संघर्ष की एक बानगी बन चुकी है, जहां हर साल बाढ़ बच्चों के भविष्य को बहा ले जाती है. प्राथमिक विद्यालय सुजानपुर इसका जीवंत उदाहरण है जो 1977 से भटक रहा है. बिना स्थायी भवन के झोपड़ियों और तिरपालों में चलने वाला यह स्कूल शिक्षिकाओं के जज्बे से जीवित है. सिंधु देवी और पूनम कुमारी जैसे शिक्षक बच्चों के टूटते मनोबल को संवारते हैं. लेकिन, बिना फ्लड-प्रूफ स्कूलों और सरकारी इच्छाशक्ति के शिक्षा यहां सिर्फ एक भावना बनकर रह गई है.