ट्रंप के टैरिफ ने जितना किया नुकसान उसका 10 गुना सिर्फ एक डील से कमा लेगा भारत कई सेक्टर्स को होगा फायदा
India-EU FTA : भारत और यूरोप के बीच मुक्त व्यापार समझौता अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. अगर यह समझौता पूरा होता है तो भारत को उस नुकसान की पूरी तरह भरपाई हो जाएगी, जो ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद निर्यात को हुआ है.