शिव भक्तों को पीएम मोदी की सौगात देवघर एयरपोर्ट सहित 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

PM Modi inaugurate Deoghar airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा झारखंड में 16 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी देवघर में बने एम्स का भी कल उद्घाटन करेंगे.

शिव भक्तों को पीएम मोदी की सौगात देवघर एयरपोर्ट सहित 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे
नई दिल्ली. गुरुवार से पवित्र श्रावन मास शुरू हो रहा है. इस पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिव भक्तों को विशेष सौगात देने की तैयारी में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड के देवघर यानी बाबा बैजनाथ की नगरी में बने एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे. इससे सावन के महीने में बाबाधाम जाने वालों को बड़ी सहूलियत होगी. देवघर में भगवान शिव का द्वादश ज्योतिर्लिंग है. इसे मनोकामना लिंग के तौर पर जाना जाता है. प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के अलावा देवघर में बने एम्स का भी औपचारिक उद्घाटन होगा. इसके लिए देवघर में जोर शोर से तैयारियां की गई है. पहली बार कोई पीएम बाबा बैजनाथ की पूजा करेंगे पीएम मोदी देवघर में बाबा बैजनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. पहली बार कोई प्रधानमंत्री देवघर के द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा करेंगे. पीएम मोदी झारखंड को इस यात्रा के दौरान करीब 16000 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. मोदी सबसे पहले दिन के 1:15 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां करीब 15 मिनट तक एयरपोर्ट का मुआयना करेंगे. उसके बाद एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा और देवघर से कोलकाता के लिए पहली उड़ान रवाना होगी. एयरपोर्ट से निकलने के बाद प्रधानमंत्री मंदिर आएंगे और वहां करीब 20 से 25 मिनट तक पूजा करेंगे. देवघर कॉलेज परिसर में सभा को भी संबोधित करेंगे मंदिर में पूजा करने के बाद वो स्थानीय देवघर कॉलेज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस पूरे कार्यक्रम के लिए मंदिर के पुरोहितों के अलावा अधिकारियों, मंत्रियों और नेताओं के कोविड टेस्ट भी किए जा रहे हैं. इस यात्रा में प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास परियोजना और देवघर AIIMS के अलावा कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट और गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो की आधारशिला रखने के अलावा रेलवे और रोड की कई परियोजनाओं की सौगात भी झारखंड को देने वाले हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Airport, Narendra modi, देवघरFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 15:33 IST