कोयले पर जीएसटी 5 से बढ़ाकर 18 फीसदी किया फिर भी क्‍यों खुश है कोल इंडिया

GST on Coal : जीएसटी परिषद ने बुधवार को अपनी 56वीं बैठक में कोयले पर जीएसटी की दर 5 से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया है. हालांकि, देश की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया ने इस बढ़ोतरी पर भी खुशी जताई है. आखिर ऐसा क्‍यों है कि जीएसटी रेट बढ़ने पर भी कोल इंडिया नुकसान नहीं देख रही है.

कोयले पर जीएसटी 5 से बढ़ाकर 18 फीसदी किया फिर भी क्‍यों खुश है कोल इंडिया