जीएसटी घटने पर भी महंगा मिलेगा सामान! कंपनियों ने बताया- कब हो जाएंगे सस्ते
GST New Rate : सरकार ने 22 सितंबर से जीएसटी की दरें घटाकर उपभोक्ताओं को सस्ते सामान दिलाने की तैयारी कर ली है, लेकिन उद्योगों का कहना है कि उनके पास पुराना स्टॉक पड़ा है, जिसके खाली होने के बाद ही कम रेट वाला सामान बाजार में आ सकेगा.
