कल्पना के पास हेमंत सोरेन से अधिक कैश पूर्व CM की पत्नी पर करोड़ों का कर्ज भी
कल्पना के पास हेमंत सोरेन से अधिक कैश पूर्व CM की पत्नी पर करोड़ों का कर्ज भी
Kalpana Soren Property: हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन करोड़पति हैं. कल्पना के पास 13 करोड़ 63 लाख 10 हजार की अचल संपत्ति ( वर्तमान मूल्य ) है. जबकि नगद, वाहन, बीमा, पीपीएफ, बैंक में जमा राशि और जेवरात मिलाकर पांच करोड़ 51 लाख 51 हजार 168 रुपए की संपत्ति है.
रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन करोड़पति हैं. कल्पना के पास 13 करोड़ 63 लाख 10 हजार की अचल संपत्ति ( वर्तमान मूल्य ) है. जबकि नगद, वाहन, बीमा, पीपीएफ, बैंक में जमा राशि और जेवरात मिलाकर पांच करोड़ 51 लाख 51 हजार 168 रुपए की संपत्ति है. कल्पना के ऊपर 3.67 करोड़ का कर्ज भी है. यह जानकारी नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में कल्पना सोरेन ने दी है.
शपथ पत्र में कल्पना ने बताया है कि जिस 5.51 करोड़ की संपत्ति का जिक्र उन्होंने किया है, उसके अनुसार उनके पास 91.97 लाख के जेवरात हैं. इसमें सोना-हीरा मिला जेवरात, हीरा का ब्रेसलेट तो 20 किलो चांदी भी है. जबकि इनके नाम तीन वाहन हैं, जिसमें अर्बनिया व्हीकल, हुंडई आई – 20 और मारुति एक्सएल सिक्स वाहन शामिल हैं. इनके पास नगद 27.28 लाख है. वहीं बैंक में 85.20 लाख जमा हैं. 61.46 लाख का बांड – डिवेंचर – शेयर में निवेश है. 63.30 लाख का पीपीएफ / एलआईसी में निवेश है.
हेमंत सोरेन के पास 6.64 लाख कैश
शपथ पत्र के अनुसार हेमंत सोरेन के पास नगद 6.64 लाख, बैंक में जमा 62.47 लाख, 52.46 लाख के बांड – डिवेंचर – शेयर, 43.39 लाख के पीपीएफ/एलआईसी हैं. जबकि दो आश्रित के पास बैंक में क्रमशः 1.45 लाख और 1.45 लाख, पीपीएफ/ एलआईसी क्रमशः 35.64 लाख और 33.24 लाख निवेश है. हेमंत सोरेन के नाम पर 2008 मॉडल की एक कार है, जिसका मूल्य 60 हजार रुपया है. हेमंत के पास 18.91 लाख के जेवरात भी हैं. हेमंत के पास 2.83 करोड़ की अचल संपत्ति है. जबकि 25 लाख का लोन भी हेमंत सोरेन के नाम है.
.
Tags: Giridih news, Hemant soren, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 12:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed