कई देशों से मक्का खरीदता है भारत पर अमेरिका से क्यों नहीं नाराज हैं ट्रंप
American Corn Import : अमेरिका ने भारत पर आरोप लगाया है कि उसकी जनसंख्या 1.4 अरब होने के बावजूद वह मक्का नहीं खरीदता है. वैसे भारत दुनिया के कई देशों से 10 लाख टन मक्का मंगाता है, लेकिन अमेरिका से नहीं. आखिर ऐसा क्यों है.